पारा । मुख्यमंत्री शिवराज सिह चैहान ने धमोई तालाब से पारा समुह जल योजना का वर्चुअल भुमी पुजन किया। 8 करोड 33 लाख 17 हजार कि इस जल योजना से पारा सहीत क्षेत्र के ग्राम धमोई पिथनपुर, झुमका बांकी रातीमाली गांव के साढे 12 हजार से ज्यादा लोगो को पानी मिलेगा। भुमी पुजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत पारा के मांगलिक भवन मे रखा गया था। जहा पर कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए सिमित संख्या मे आम जनो को अमंत्रीत करते हुवे सोश्यल डिस्टंेसिग पालन किया गया। समुह जल योजना का भुमी पुजन करते हुए मुख्यमंत्री श्री चोहान ने वर्चुअल संबोधित करते हुए पारा कि सरपंच इन्दुबाला डामोर व धमोई तलाब जल प्रदाय समिति कि अध्यक्ष चम्पा बाई निनामा से विडिया कान्फ्रेंस के द्वारा बात कि। बाद मे श्री चोहान ने उपस्थित नागरीको को संबोधित करते हुवे कहा कि गांवों मे बिजली सडक वा पीने के लिए शुद्ध पानी देना सरकार कि प्राथमिकता हे।
कोरोना काल मे सरकार का खजना खाली हें। फिर भी सरकार ने कर्ज लेकर 8 हजार करोड कि समुह नलजल योजना बनाई । हम जनता को कष्ट नही होने देगे। जरुरत पडी तो ओर कर्ज लेगे। तीन साल मे हम प्रदेश के हर गांव को नलजल योजना से जोडागे। समुह नलजल योजना का संचालन गाव कि समितिया ही करेगी। गंाव मे बिजली रहेगी तो लघु उद्योग लगेगे। कच्चा माल भी उठेगा। जिससे गांव के लोगो को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री से क्षेत्रिय सांसद गुमानसिह डामोर ने विडियो कांफ्रेंस से बात करते हुवे धमोई के पास के ही दो गांव जसोदा हिरजी व खुमजी कि भी जल समस्या रखी व कहा कि वहा पर फलोराईड कि मात्रा ज्यादा हे इन गांव को भी समुह जल योजना मे शामील किया जावे व धमोई तालाब को पर्यटन स्थल बनाने कि मांग की। बाद मे धमोई से जल प्रदाय योजना का सांसद डामोर ने भुमी पुजन के शिलालेख विधिवत अनावरण किया।
इस अवसर पर झाबुआ कलेक्टर रोहित सिह, पीएचई के मुख्य अभियंता दिपक रत्नावत, अधिक्षण यंत्री अजय श्रीवास्तव , एसडीएम एमएल मालीवीय जिला पचायत सीईओ सिद्धार्थ जेन पीएचई मुख्य कार्यपालन यंत्री एन एस भिन्डे, सहायकयंत्री राहुल सुर्यवंशी जनपद रामा सीईओ एम एल टांक तहसीलदार प्रविण अहोरीया जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर पुर्व भाजपा जिला ओम शर्मा जनपद रामा अध्यक्ष राधुसिह भुरिया, ओकारसिह डामोर, सोमसिह सोलंकी, प्रकाश छाजेड अमृत राठोड, शेलेन्द्र राठोर शुभम सोनी, सरपंच बच्चु निनामा , खेमसिह जमरा,अनिल वसुनिया, श्रीमति रेशम खराडी सरदार सिह डावर, सेकु रावत, पलाश कोठारी, वेस्ता बामनीया, दिलीप डावर सहीत क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
( विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव, झाबुआ, मध्य प्रदेश )