मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा- अब काबू में है कोरोना, राज्य में 91.5% रिकवरी रेट

0
281

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह से नियंत्रित है। शिवराज ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि राज्य में औसत कोरोना संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) कम हो रही है। आज की संक्रमण दर 4.26 प्रतिशत है। आज के पॉजीटिव केस 3375 हैं और स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 7587 है।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 91.5 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से स्थिति लगातार सुधर रही है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य की जनता के सहयोग से कोरोना पर पूर्ण तरीके से काबू पा लिया जाएगा।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल माह में अभूतपूर्व तबाही मचायी है। हालात यह थे कि अप्रैल माह में लोगों को चिकित्सकों, अस्पतालों, ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा था।

दमोह में मिले कोरोना के 50 नए मरीज, 5 की मौत
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,695 हो गई और 5 लोगों की मौत हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 475 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी तक 6,625 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के 1,595 एक्टिव मरीज हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 91 नए मामले, एक की मौत

उज्जैन जिले में कोरोना (कोविड़-19) के 91 नए संक्रमित मिले जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,763 प्राप्त सैंपल में से 91 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के निवासी हैं। जिले में अभी तक 18,623 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 16,436 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिले में इस वैश्विक महामारी से 58 वषीर्य एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 166 हो गई है और 2,021 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 2,84,120 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं।

इंदौर जिले में कोरोना के 829 नये मामले, 6 की मौत

इंदौर जिले में कोरोना के 829 नये मामले आने के अलावा 6 रोगियों की मृत्यु दर्ज की गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल कुल 9602 सैम्पल की जांच में 829 संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमण दर 8.63 फीसदी रही। इसके अलावा 06 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1307 जा पहुंची है। वहीं 571 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कुल 1,34,310 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9684 है। इंदौर जिले में अब तक कुल 13,94,806 सैम्पल जांचे गये हैं, जिसमें अब तक कुल 1,45,301 संक्रमित सामने आये हैं। इंदौर में कुल औसत संक्रमण दर 10.41 प्रतिशत रही है।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here