मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन ने जावरा के लायंस क्लब अध्यक्ष संतोष मेडतवाल का किया सम्मान

0
147

मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन ने जावरा के लायंस क्लब अध्यक्ष श्री संतोष मेडतवाल जो बहूत कम उम्र के है, लायंस क्लब सेवा का छेत्र हैं जनता की सेवा करने का उन्हें मौका मिला है औऱ उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर मिला है सेवा के लिए वो तन मन से लगे हैं औऱ उन्होंने लायंस क्लब को कई सौगाते दी है , औऱ भविष्य मैं भी उनकी अनेक योजनाएं हैं लायंस क्लब जावरा के लिए औऱ वे उन कार्यो को पूरा करने के लिए लगे हुवे हैं.

श्री मेडतवाल एक अच्छे सिंगर भी हैं वे बहुत ही अच्छा गाते भी हैं, इसी के नाते मालवा फिल्म प्रोडक्शन जावरा की टीम के प्रकाश बारोड़ , अज़मत मिर्जा , क़ुतुब भाई सेफ , गुलशन इम्तियाज , सुरूर कैफ , उस्ताद छोटे खा साहब ,रईस भाई , सदाकत खान , असलम भाई , सलीम भाई , मुस्तफा सेफ , शेलेन्द्र रायकवार , डॉ खराड़ी ,बारी खान ,वसीम भाई ,आदि ने श्री मेडतवाल का शाल श्रीफल औऱ पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here