‘मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी बेहतरीन शॉर्ट फिल्म ‘कोविड 19 वैक्सीन’ देती है ख़ास सन्देश

0
161

‘मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी बेहतरीन शॉर्ट फिल्म ‘कोविड 19 वैक्सीन’ कई मायनों में बेहद ख़ास है। इस फ़िल्म का निर्देशन किया है डायरेक्टर अज़मत मिर्ज़ा ने, जो इससे पहले भी कई फिल्मों और डाक्यूमेंट्री में अपने कुशल निर्देशन का लोहा मनवाते रहे हैं। रेडक्रॉस के चेयरमैन रहे प्रकाश बारोड़ ने इस फ़िल्म के लिए एक कसी हुई बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखी है। एकता कपूर के बैनर से जुड़े संजय भारती के कांसेप्ट पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजमत मिर्जा और शैलेंद्र रायकवार ने निभाई है।

ऐसे वक्त में यह पूरी दुनिया कोरोना वायरस का सामना कर रही है, तब यह फिल्म और महत्वपूर्ण जाती है। जो न केवल एक अच्छा संदेश देने का काम करती है बल्कि लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जरूरी बातें समझाने का भी प्रयास करती है। केवल बॉलीवुड मसाले और तड़क-भड़क पर आधारित फिल्में और गाने तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन वास्तव में समाज और देश को ऐसे ही अच्छे संदेश देने वाले फिल्म और कथानक की जरूरत है।

इस फिल्म की एक खास बात और है कि ये स्थानीय कलाकारों और स्थानीय क्षेत्रों को भी बढ़ावा देने का काम करती है। इस फिल्म से जावरा (रतलाम) की शान भी बढ़ती है। फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर प्रकाश बारोड कहते हैं कि बॉलीवुड में कला और कलाकार सिर्फ मुंबई का ही हो ये जरूरी नहीं, जावरा जैसी छोटी जगह और सीमित साधनों के बावजूद भी जिस तरह यहाँ के कलाकारों ने एक उम्दा फिल्म तैयार की उससे यह साबित होता है कि यदि प्रतिभा व समर्पण हो तो कला को सम्मान जरूर मिलता है।

इस फिल्म को क्लासिकल फोटो स्टूडियो के सदाकत खान और शैलेंद्र ने एडिट किया है। डायलॉग सुरूर कैफ़ ने लिखे हैं। फिल्म के कैमरामैन वसीम खान, बारी खान और निर्माण में सहयोगी कुतुबुद्दीन सैफ, सुरेश जाजोदिया, संजय चौधरी, नाहरु मोहम्मद, बंसीलाल पोरवाल, जफर खान जफर आदि नाम मुख्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here