मालवा की उभरती हुई कलाकार जो अपने अभिनय के दम पर मालवा औऱ मप्र का नाम रोशन करेगी

0
399

आयरिश गोयल क्रिस्चियन हैं औऱ हँसना इनका गहना हैं इनके चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा रहती हैं और ये सदा ही मुस्कुराती रहती हैं , इनका जन्म औऱ शिक्छा मप्र की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन मैं हुवा ,
बचपन मैं मूवी देखने का बहुत शौक था औऱ घर पर आकर ग्लॉस के सामने खड़े होकर एक्टिंग करती थी ,बड़े होकर फिल्मों मैं काम करने की एक्टर बनने की इच्छा थी ,
लेकिन विधि को कुछ औऱ ही मंजूर था शादी हो गयी औऱ गृहस्थी के कामो मैं व्यस्त हो गई , लेकिन एक्टर बनने की इच्छा किसी कोने में हिचकोले मारती रहती थी , वो कीड़ा मरा नही जिंदा था.

एक दिन अचानक पति देव की असामयिक म्रत्यु हो गयी , सब कुछ उजड़ गया , घर की जिम्मेदारी या ऊपर आगयी , पतिदेव रेलवे मैं जॉब करते थे , तो उनकी जगह जॉब इन्हें मील गयी और ये रेलवे मैं जॉब करने लगी , इन्होंने हिम्मत नही हारी घर परिवार औऱ जॉब का सब का तालमेल बैठाया औऱ एक्टर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये आगे बढ़ गई, आयरिश ने कुछ वेब सीरीज मैं और कुछ अल्बम मैं काम किया है और कर रही हैं , औऱ उनमे आयरिश के अभिनय की काफ़ी सराहना हुई हैं
पैसा कमाना इनका उद्देश्य नहीं है , पैसे के लिये तो ये रेलवे मैं जॉब कर ही रही हैं.

लेकिन इनका कहना है कि दुनिया मैं हम आये है तो नाम भी होना चाहिये औऱ ऐसा कुछ कर जाए कि लोग हमें पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखे ,
राजनीति मैं इनकी कोई रुचि नही हैं , समाज सेवा करना मानव धर्म हैं अपने लिये तो सभी जीते हैं और करते हैं मजा जब है जब हम औरो के लिये कुछ करे , मुझसे जितना बन पड़ता हैं करती हूँ और करती रहूगी.

ELE INDIA NEWS और राष्ट्रीय विकास गति मासिक पत्रिका (DELHI) आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.
फ़ोन पर आपने जो जानकारी दी उसके अनुसार…

मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ और सहयोगी रईस खान की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here