महाराष्ट्र में लगातार सातवें दिन 3 हजार से अधिक कोरोना केस, सीएम ने कहा-तो फिर लॉकडाउन को तैयार रहें !

0
282

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केसों में आ रही तेजी और लगातार सातवें दिन 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो एक बार फिर लॉकडाउन को तैयार रहें। पिछले एक महीने में रविवार को सर्वाधिक 4,092 कोरोना केस सामने आए थे तो मंगलवार को 3,663 मरीज मिले हैं। इनमें से 461 केस मुंबई से हैं।

प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने के बीच लोगों में सुरक्षा नियमों को लेकर बढ़ती लापरवाही पर चिंता जाहिर करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह फैसला लोगों को करना है कि क्या वे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन में जाना चाहते हैं। ठाकरे ने कहा, ”यह राज्य के लोगों पर निर्भर है कि वे फैसला करे कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ प्रतिबंधों के साथ आजादी से रहना चाहते हैं। फेस मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें नहीं तो आपको फिर लॉकडाउन में जाना होगा।”

पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना केसों में हो रही वृद्धि के बीच ठाकरे ने डिवीजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ डेप्युटी चीफ मिनिस्टर अजित पवार भी मौजूद थे। सीएम ने प्रशासन को मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया तो इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक 4 जनवरी और 15 फरवरी के दौरान 15 जिलों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। बयान में कहा गया, ”हालांकि 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई।”

सीएमओ ने एक बयान में कहा कि राज्य के 36 जिलों में सतारा, सांगली, कोल्हापुर, जलगांव, धुले, बीड, लातूर, परभणी, अमरावती, अकोला, बुलढाना, यवतमाल,नागपुर और वर्धा में चार जनवरी और 15 फरवरी के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। बयान में कहा गया कि नौ फरवरी और 15 फरवरी के बीच पालघर, रायगढ, रत्नागिरि, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, नासिक, अहमदनगर, जलगांव, धुले, औरंगाबाद, बीड, परभणी, अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाना, यवतमाल, नागपुर, वर्धा और चंद्रपुर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने भी आगाह किया कि शहर में कोविड-19 के मामलों के वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार दूसरी बार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है। महापौर ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह नगर निगम और राज्य सरकार के लिए चिंता की बात है। पेडनेकर ने कहा कि प्राधिकारों ने शहर में स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार किया था लेकिन वे फिर से इसकी समीक्षा कर सकते हैं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here