कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई का झटका भी झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कई सेवाओं व वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। नए नियम लागू होने की वजह से आम आदमी की जेब प्रभावित हुई है। आपको बता रहे हैं कि एक जुलाई से किन-किन चीजों के दाम बढ़े हैं।
सिलिंडर के बढ़े दाम
इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।
दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा अमूल दूध का दाम
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
एटीएफ दरें बढ़ीं, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। एयरलाइंस कंपनियां टिकट की कीमतें बढ़ा सकती हैं। हवाई जहाज में बतौर ईंधन इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत गुरुवार को दिल्ली में बढ़कर 68,262 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई। यह इस साल जनवरी के मुकाबले करीब 30 फीसदी ज्यादा है।
इस साल जनवरी में एटीएफ की कीमत 50,979 रुपये थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली क्षेत्र में गुरुवार को एटीफ की कीमत में 3.6 फीसदी बढ़ोतरी की। आईओसी देश में एटीएफ की सबसे बड़ी सप्लायर है। वैश्विक बाजार में ऑयल की कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में एटीएफ की कीमतें बढ़ रही हैं।
मारुति और हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए वाहनों के दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक जुलाई से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला कर चुकी है। इस बढ़ोतरी की वजह स्टील, प्लास्टिक और एलुमिनियम के दामों में आए उछाल को माना जा रहा है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने भी एक जुलाई से अपनी बाइक्स और स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं। हीरो के इस कदम के बाद बाकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द ही अपने वाहनों के दामों में बढ़ोतरी करने का एलान कर सकती हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने एक जुलाई से अपने स्कूटर और बाइक्स की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
चेक का इस्तेमाल करना महंगा
बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को एसबीआई एक वित्त वर्ष में 10 चेक मुफ्त देगा। इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए आपको 40 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं 25 चेक वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों से 75 रुपये के साथ जीएसटी वसूला जाएगा। इसके साथ ही 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान भी करना होगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है।
सिर्फ चार बार मुफ्त होगी कैश निकासी की सुविधा
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने एक जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू किए हैं। अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को बैंक के ब्रांच से या फिर एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ चार बार ही मिलेगी। यदि ग्राहक चार बार से ज्यादा निकासी करते हैं, तो बैंक इस पर चार्ज वसूलेगा। ब्रांच चैनल या एटीएम में प्रति कैश निकासी पर 15 रुपये ते साथ जीएसटी वसूला जाएगा। एसबीआई के एटीएम के अलावा, अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है। ध्यान रहे कि यह सीमा एटीएम और ब्रांच को मिलाकर है।
आशुतोष पांडे की रिपोर्ट