मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन 25 जुलाई को करेगा। इसे लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर विवरण चेक कर सकते हैं। वन सेवा और राज्य सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी होंगे।
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले ये परीक्षाएं 20 जून को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वन सेवा और राज्य सेवा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इन परीक्षाओं के आयोजन की तारीख 25 जुलाई सुनिश्चित की गई थी।
प्रीलिमिनरी परीक्षाओं का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहली पाली का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। वहीं, परीक्षा की दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:15 बजे से लेकर 4:15 बजे तक होगा। इन परीक्षाओं के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध हैं। प्रश्न पत्रों में कोई नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए दो घंटे का समय आवंटित किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के बारे में सूचित किया जाएगा। राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए 235 रिक्तियां हैं। इसमें सहायक संरक्षक पद और वन रेंजर पद के लिए राज्य वन एसएफएस 2020 के तहत 111 रिक्तियां हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।
* करियर काउंसलर मनीष राय की रिपोर्ट