मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी

0
290

मध्य प्रदेश में सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए राहत की ख़बर है। राज्य सरकार, कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही इन कार्यकर्ताओं के 1500 रुपए और सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपए की वृद्धि करने जा रही है। कुछ दिनों में ही सभी को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। बताते चले कि, पूरे प्रदेश में इस समय 1 लाख 80 हजार कार्यरत है।

राज्य सरकार पर इस बढ़े हुए मानदेय से हर साल 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्चा आएगा। इसी को देखते हुए सरकार इस राशि का आगामी बजट में प्रावधान करने जा रही है, ताकि नए वित्तीय वर्ष में मानदेय में वृद्धि का लाभ दिया जा सके।

गौरतलब है कि, साल 2018 में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय दोगुना कर दिया था। जो कि 5750 रुपए से बढ़कर 11500 रुपए हो गया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2019- 20 के बजट में कार्यकर्ताओं के मानदेय में से 1500 रुपए की कमी कर दी और राशि का उपयोग नई भर्तियां किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी ये भर्तियां नहीं हुईं।

वर्तमान सरकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि किए जाने के बारे में तो सैद्धांतिक रूप से सहमत है, लेकिन कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति डाँवा- डोल होने के कारण बढ़ी हुई राशि पर आने वाले खर्चे का प्रावधान आगामी बजट में करने को कहा है। ताकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ मानदेय अगले वित्तीय वर्ष में दिया जा सके। आपको बताते चले कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान में जो भी खर्च आता है उसका 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार वहन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here