मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, एमपीबीएसई जल्द कर सकता है जारी

0
32

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है। हालांकि एमपी बोर्ड की ओर से अभी इंटर के छात्रों का परिणाम जारी करने को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। उम्मीद है कि इस सप्ताह एमपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित होने की तिथि का ऐलान कर देगा। एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021

14 जुलाई को एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन से घोषित किए जा चुके हैं जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है।

10वीं के  सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट-

एमपी बोर्ड की ओर 28 जून 2021 को घोषित की गई इंटर के छात्रों की मूल्यांकन पद्धति के अुनसार, 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10वीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की गई है। वहीं नियमित और स्वाध्याय परीक्षार्थियों फेल नहीं किए जाने का फैसला किया गया है। अतिरिक्त विषय या अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में दसवीं के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मैप किए गए विषय अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। श्रेणी सुधार छात्रों के अंक हाईस्कूल से मैप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जाएंगे।

एमपीबीएसई के नोटिस के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकंडरी/हायर सेकंडरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन/ शारीरिक परीक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होनी थीं। लेकिन ये परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई थीं।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 

पिछली बार से कोरोना के कारण एमपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के परिणाम अलग-जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले हमेशा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होते रहे हैं।

विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़ (स्टेट ब्यूरो चीफ़-मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here