मध्य प्रदेश बन रहा है फिल्म निर्माण और कलाकारों के लिए पसंदीदा जगह, नए साल से प्रदेश में 22 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होगी शुरू

0
157

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश निर्माताओं की पसंदीदा जगह बन गया है। सारे बड़े फिल्म निर्माता और कलाकार मध्यप्रदेश में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल में इन दिनों हुमा कुरैशी सलामतपुर के आरामबाग में ‘महारानी’ फिल्म की शूटिंग कर रही है। वहीं नुसरत भरूचा पिपरिया में हॉरर फिल्म ‘छोरी’ की शूटिंग में व्यस्त है।

अच्छी खबर यह है कि भोपाल और मध्यप्रदेश की अलग-अलग लोकेशंस पर नए साल में लगभग 22 प्रोजेक्ट (फिल्‍म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स) की शूटिंग होनी है। इसका मुख्य कारण मार्च 2020 से टूरिज्म बोर्ड की फिल्म पॉलिसी आने के बाद फिल्ममेकर्स को सब्सिडी मिलना है।

अनलॉक के बाद मध्यप्रदेश में जारी है शूटिंग का सिलसिला

मध्यप्रदेश टूरिज्‍म विभाग के अफसरों ने बताया है कि नए साल में जनवरी से तकरीबन 22 प्रोजेक्‍ट की शूटिंग शुरू हो रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जब से अनलॉक की घोषणाएं कीं, तबसे लगातार शूटिंग हों रही हैं। ‘एक दूजे के वास्‍ते’ जैसे प्रोजेक्‍ट से लेकर अनुपम खेर के ‘द लास्‍ट शो’ और विद्या बालन की ‘शेरनी’ तक यहां शूट हुई हैं। अभी भी लगातार शूटिंग की अर्जियां आ रही हैं।

फिल्म शूटिंग के लिए परमिशन मिलेगी सिंगल विंडो सिस्टम से

टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (एडवेंचर एंड फिल्म डिवीजन) राम कुमार तिवारी के मुताबिक टूरिज्म बोर्ड एक पोर्टल डेवलप कर रहा हैं। जो अभी अंडर प्रोसेस है। इसमें मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ऑनलाइन रहेगा। इसमें फिल्ममेकर्स को लोकेशंस से लेकर परमिशन और दूसरी जरूरत की सुविधा मौजूद रहेगी।

उस पोर्टल पर मध्यप्रदेश की शूटिंग फ्रेंडली लोकेशंस की फोटोग्राफ्स, वीडियो और डिटेल्स होगी। साथ ही मध्यप्रदेश के कलाकारों का एक डेटा बैंक भी तैयार किया जा रहा है। जो उस पोर्टल पर मौजूद रहेगा। ताकि फिल्ममेकर्स मध्यप्रदेश के कलाकारों को अपनी फिल्म के लिए कास्ट कर सके।

फिल्म टूरिज्म पॉलिसी में सब्सिडी का 20 लाख से 10 करोड़ तक का प्रावधान

टूरिज्म बोर्ड की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्‍टर सोनिया मीणा ने कहा, शूटिंग बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में नैसर्गिक सुंदरता और हिस्टॉरिक लोकेशंस है। यहां पर फिल्ममेकर्स को परमिशन में दिक्कत नहीं होती। मार्च 2020 से फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च हुई है। इसमें फिल्ममेकर्स को सब्सिडी मिलेगी। फिल्म मेकर्स को सब्सिडी 20 लाख से लेकर 10 करोड़ तक की सब्सिडी का प्रावधान है। फि‍ल्मों की शूटिंग से 12 सालों से जुड़े जील जेड इंटरटेनमेंट के लाइन प्रोड्यूसर जैद अली ने बताया कि गर्वर्मेंट जिस तरीके से फिल्म मेकर्स को सपोर्ट कर रही है। 

उससे लगातार फिल्ममेकर्स का रुझान मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है

फिल्म टूरिज्म पॉलिसी आने के बाद सब्सिडी मिलने से भी लगातार फिल्मों की शूटिंग में बढ़ी है। एक दूजे के वास्ते और सावधान इंडिया टीवी शो की शूटिंग लगातार भोपाल में चल रही है। इन दोनों की एक साल से शूटिंग जारी है। मध्यप्रदेश में 8 से 10 फिल्ममेकर्स हर महीने जानकारी लेने आ रहे है। मुंबई से आने वाली प्रोडक्शन यूनिट को यहां के लोकल लोगों ने 40 प्रतिशत तक रिप्लेस कर दिया है।  शूटिंग से जुड़े काफी इक्यूप्मेंट्स, टेक्नीशियन और कलाकारों को अब मध्यप्रदेश से ज्यादा से ज्यादा मौका मिल रहा है। उन्हें अब मुंबई का रूख नहीं करना पड़ रहा।

इन फिल्मों की होगी शूटिंग

जनवरी से राज्‍य के विभिन्‍न इलाकों में बड़े बजट और बडे़ फिल्म मेकर्स की सितारों से सजी फिल्म ‘धाकड़,’ ‘ह्विस्‍ल ब्‍लोअर’, ‘गुल्‍लक2’, ‘पंचायत2’, ‘कोटा फैक्‍ट्री’, ‘छोरी’ ‘तेजस’ और दोनाली, समेत अन्‍य फिल्मों की शूटिंग होगी। कई और प्रोजेक्‍ट भी साइन हो रहे हैं।

फिल्ममेकर्स के लिए है शूटिंग की फेवरेट लोकेशंस

भोपाल, इंदौर, रायसेन, ओरछा, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, ग्वालियर, जबलपुर, अमरकंटक, पन्ना नेशनल पार्क, दतिया, बालाघाट, बैतूल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here