मध्य प्रदेश के धार जिले में महिलाओं के साथ भयानक मारपीट, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

0
180

मध्य प्रदेश के धार जिले में आदिवासी समुदाय की दो बहनों को मामा के बेटे से फोन पर बात करने की खौफनाक सजा दी गई। परिजनों ने लड़कियों को बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया तो पुलिस ने केस दर्ज करके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लड़कियों को बुरी तरह पीट रहे हैं। कोई बाल पकड़कर घसीटता है तो कोई लाठियां बरसता है। कोई लात घूसों से बुरी तरह पीट रहा है। चीखती हुई लड़कियां दया की भीख मांगती है, लेकिन किसी को तरस नहीं आता है। 

बताया जा रहा है कि घटना 22 जून को पीपालवा गांव में हुई। 25 जून को यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो कार्रवाई शुरू हुई। 20 और 19 साल की लड़कियां पहले तो बेहद डरी हुई थीं, लेकिन पुलिस की ओर से भरोसा दिए जाने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई है। 

आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के बोरी थाने के अंतर्गत आया था। जहां एक महिला को परिवार वालों ने पेड़ से लटका कर इसलिए मारा क्योंकि वह कथित रूप से घर छोड़ कर भाग जाती थी । मामले का वीडियो सामने आने के बाद महिला के पति सहित दो चचेरे भाइयों पर एफ आई आर दर्ज की गई। विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here