मध्य प्रदेश के धार जिले में आदिवासी समुदाय की दो बहनों को मामा के बेटे से फोन पर बात करने की खौफनाक सजा दी गई। परिजनों ने लड़कियों को बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया तो पुलिस ने केस दर्ज करके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
I have received another complaint of a woman being brutally beaten up by a mob. If anyone can update me on this case : wrt location and date.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) July 4, 2021
What kind of a barbaric society have we become, the person is laughing while filming this! No fear of the law? Contempt of SC judgments! pic.twitter.com/kl1CNUIs6S
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लड़कियों को बुरी तरह पीट रहे हैं। कोई बाल पकड़कर घसीटता है तो कोई लाठियां बरसता है। कोई लात घूसों से बुरी तरह पीट रहा है। चीखती हुई लड़कियां दया की भीख मांगती है, लेकिन किसी को तरस नहीं आता है।
बताया जा रहा है कि घटना 22 जून को पीपालवा गांव में हुई। 25 जून को यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो कार्रवाई शुरू हुई। 20 और 19 साल की लड़कियां पहले तो बेहद डरी हुई थीं, लेकिन पुलिस की ओर से भरोसा दिए जाने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई है।
MP के अलीराजपुर के बोरी थाने अंतर्गत एक महिला को परिवारवालों ने पेड़ से लटकाकर इसलिए मारा क्योंकि वह कथित रूप से घर छोड़ कर भाग जाती थी।
मामला सामने आने के बाद, महिला के पिता सहित दो चचेरे भाई पर FIR। @DGP_MP@vinodkapri @abhisar_sharma @TribalArmy @Profdilipmandal @rohini_sgh pic.twitter.com/yXNVVFjCOk
— काश if (@KashifKakvi) July 2, 2021
आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के बोरी थाने के अंतर्गत आया था। जहां एक महिला को परिवार वालों ने पेड़ से लटका कर इसलिए मारा क्योंकि वह कथित रूप से घर छोड़ कर भाग जाती थी । मामले का वीडियो सामने आने के बाद महिला के पति सहित दो चचेरे भाइयों पर एफ आई आर दर्ज की गई। विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़