वीवीआईपी लाभ के लिए हमेशा लोगों में दिलचस्पी रहती है, हर कोई वीवीआईपी जैसी सुविधा पाना चाहता है। कुछ लोग इसके लिए धोखाधड़ी पर उतर आते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में सामने आया जहांएक आदमी ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बताया और वीवीआईपी सुविधा का खूब लाभ लिया। प्रबंधन की मानें तो वह कई महीनों से इन सुविधाओं का लाभ ले रहा था।
खबरों के मुताबिक आरोपी नाम पुनीत शाह है और महाराष्ट्र का रहने वाला है, सच्चाई का पता लगने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डा पुलिस थाने के निरीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी की शिकायत पर हमने पुनीत शाह नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आगे उन्होंने बताया कि पुनीत शाह के खिलाफ आरोप यह है कि उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रिश्तेदार होने का दावा किया और हवाई अड्डे के प्रबंधन को अपनी बातों में बरगलाया, इसके साथ ही उसने वीआईपी लाउंज, वाहनों और अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठाया।
हवाई अड्डा पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति पिछले पांच से सात महीनों से हवाईअड्डे पर वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा रहा था। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा प्रबंधन को संदेह होने के बाद सावधानी से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की और उसके दावे को झूठा पाया। वहीं उसके बारे में शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़ (स्टेट ब्यूरो चीफ़-मध्यप्रदेश)