भोपाल में पेट्रोल 104 के पार, लद्दाख में भी रिकॉर्ड टूट गया !

0
164

देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच लद्दाख में भी महंगाई का रिकॉर्ड टूट गया है। सोमवार को लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। केंद्र शासित प्रदेश में पेट्रोल 101.95 रुपये में बिक रहा है। यही नहीं डीजल के दामों से भी राहत नहीं मिल पा रही है। भोपाल में फिलहाल डीजल की कीमत 95.91 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा अन्य कई राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो पेट्रोल 96.4 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 87.28 रुपये लीटर चल रही है।

इससे पहले रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर में बिका था। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपये से भी कहीं आगे बढ़ने लगी है। शहर में पेट्रोल के दाम 102.58 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल भी शतक लगाने के करीब है। फिलहाल मुंबई में डीजल का दाम 94.70 रुपये लीटर है। इन सबसे कहीं आगे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.59 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पूरे देश में ही बीते कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। 

हालांकि राज्यवार इन दामों में अंतर है क्योंकि अलग-अलग प्रांतों में वैट की दर में अंतर है। इससे पहले बीते शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन किया गया था। विपक्षी दलों की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर हमला बोला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here