सुशांत केस में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया और बुधवार को उन्हें मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया है। रिया को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के लेनदेन पर गिरफ्तार किया गया है। इस बीच रिया की गिरफ्तारी पर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर उन्होंने उनके कथित ट्विटर से अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भारतीय सेना में रहे अपने दोस्तों से बेटी की मदद के लिए गुहार लगाई है। एनसीबी द्वारा बेटी रिया और बेटे शौविक की गिरफ्तारी के बाद इंद्रजीत चक्रवर्ती खुद को मजबूर पिता बता रहे हैं।
My Dear Army Friends,
I never urged for your help, but today being a 𝐇𝐞𝐥𝐩𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐅𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫, I demand for your support 🙏#JusticeForRhea
— Indrajit Chakraborty (@IndrajitChakra) September 8, 2020
आपको बता दें कि एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को उनके ‘लिव इन पार्टनर’ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद रिया का मेडिकल टेस्ट हुआ और बाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी। बेल की अर्जी खारिज होने के बाद रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश दिए गए। जिसके बाद रिया ने एनसीबी सेल में ही रात काटी और अब उनको भायखला जेल भेज दिया गया है।
रिया की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया था, ‘रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके परिवार को इस बारे में सूचना देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।’ वहीं रिया ने एनसीबी अधिकारियों के साथ अस्पताल जाते वक्त वाहन में प्रवेश करने से पहले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थिति कार्यालय के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर अपने हाथ लहराए। एक और चीज़ जो चर्चा में है- एनसीबी की जांच टीम जिस गाड़ी में बैठ कर आई उसके नंबर प्लेट पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिख रहा है। जिसे सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।