भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के 358 पदों के लिए आवेदन शुरू

0
399

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में नाविक के 358 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2021 से शुरू कर दिए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 है।

आईसीजी में नाविक (जीडी) पद के आवेदन के लिए आवेदन को काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) से मान्यता प्राप्त किसी भी शिक्षा बोर्ड से 10+2 (मैथ्स और फिजिक्स के साथ) पास होना जरूरी है।

वहीं आईसीजी नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होने के साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग (Electrical/  Mechanical  /  Electronics ect.) में डिप्लोमा होना  जरूरी है।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, नाविक (जीडी)-260, नाविक (डीबी)- 50 व यांत्रिक-48 के कुल मिलाकर 358 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

चयन प्रक्रिया : नाविक भर्ती की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में चलेगी। पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में दो चरणों में सफल अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चौथे चरण में ओरिजनल डॉकुमेंट जमा कराए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन – 
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 5 जनवरी 2021 से 19 जनवरी 2021 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आवेदन संबंधी समस्या के लिए पूछताछ के लिए संपर्क सूत्र: 
ई-मेल – icgcell@cdac.in 

टेलीफोन नं.- 020-25503108 / 020-    25503109

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here