भारतीय अफीम किसान विकास समिति द्वारा हुआ श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर परिषद में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

0
84

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ के निकटवर्ती गांव श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर परिसर मैं आज रविवार को भारतीय अफीम किसान विकास समिति द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ मीडिया प्रभारी कमल सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय अफीम विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत सह सचिव रूप लाल कुमावत जिला उपाध्यक्ष पर्वत सिंह तहसील अध्यक्ष दलोट कालूराम कुमावत अरनोद तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष बंशीलाल गायरी दिलीप कोठारी वरिष्ठ पत्रकार व श्रीमती आशा टांक थी कार्यक्रम से पहले श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर परिसर मैं अतिथियों द्वारा श्री रोकडिया हनुमान जी पूजा अर्चना की उसके बाद अतिथियों द्वारा पत्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए संबोधित किया भारतीय अफीम किसान विकास समिति जिला मोहनलाल कुमावत ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया के माध्यम से ही सच की जानकारी हमारे पास पहुंचती है जो पत्रकार छापता है उसे ही सच माना जाता है बाकी तो इसीलिए देश में पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ किया गया है वही पत्रकार लव जैन ने भारतीय अफीम किसान का समिति द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया उसके लिए जैन द्वारा भारतीय अफीम किसान विकास समिति का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया लव जैन ने कहा कि पत्रकारों का सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ही गलत है आज के समय में सभी पत्रकारों को एकजुट होकर ही एक मंच पर आना होगा जिससे पत्रकार जगत में एक अनूठी पहल हो।

पत्रकार मनोज राठौर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि समिति द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि अफीम किसान विकास समिति की प्रमुख मांगो को प्रतापगढ़ मीडिया जगत ने प्रमुखता से उठाया है । कलम की धार के माध्यम से जन समस्याओं को हल कराना पत्रकार का प्रमुख कर्तव्य है। इस अवसर पर कई पत्रकारों अपने अपने उद्बोधन दिए वही अतिथियों द्वारा सभी पत्रकारों का दुपट्टा पहनाकर व टॉफी देकर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम उपखंड सहित जिलेभर के पत्रकार मौजूद थे वही कार्यक्रम का संचालन हरीश जटिया आभार विशाल जैन द्वारा किया गया।

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here