बड़ा फैसला- मध्यप्रदेश में मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों का कोरोना से इलाज सरकार कराएगी

0
224

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए एलान किया कि राज्य के मान्यताप्राप्त और गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि- आज मैंने हमारे पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पत्रकार साथियों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी मान्यताप्राप्त और गैर मान्यताप्राप्त पत्रकार साथियों का कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, छायाकार, कैमरामेन आदि को कवर किया जाएगा। साथ ही मीडियाकर्मियों के परिवार के सदस्यों के कोविड-19 इलाज की चिंता भी सरकार करेगी।

चौहान ने कहा कि हमने देखा है कि जनता तक जानकारियां पहुंचाते-पहुंचाते अपने पत्रकारिता के धर्म का निर्वाह करते-करते कई हमारे पत्रकार साथी भी संक्रमित हुए हैं और कुछ का दुखद निधन भी हुआ है। इसके अलावा गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन लोगों के लिए राहत भरा एलान किया था, जिनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया हो या जिन बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया हो।

शिवराज सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया और कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। वे बच्चे, जिनके पिता, अभिभावक का साया उठ गया और कोई कमाने वाला नहीं है, इन परिवारों को हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here