राहुल गांधी ने कहां कि बीजेपी की सरकार देश के लिए सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने वाले देश की अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र पर लगातार आक्रमण कर रही है जिससे ये क्षेत्र बर्बाद हो रहा है और देश में भारी बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र ही देश में लगभग 90% लोगों के लिए रोजगार देने का काम करता है लेकिन वर्तमान सरकार की नोटबन्दी, जीएसटी और लॉक डाउन जैसी गलत नीतियों और चंद पूंजीपतियों के प्रति लगाव के कारण असंगठित क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ है। एक के बाद एक चोट पहुंचाकर असंगठित क्षेत्र को ख़त्म करने और लोगों को गुलाम बनाने की तैयारी हो रही है। आज एक वीडियो संदेश के जरिए राहुल गांधी ने इस बारे में ये बातें कहीं। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा…