फोन को लॉक करके पासवर्ड भूल गए हैं तो जानिए कैसे कर सकते हैं अनलॉक !

0
182

हमारा स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी ढेर सारी पर्सनल डीटेल्स, तस्वीरें, चैट और निजी जानकारी मौजूद होती है। इसलिए अधिकतर लोग स्मार्टफोन पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति सामने आ जाती है, जब हम फोन का Password/Pattern भूल जाते हैं। बार-बार पासवर्ड डालने पर भी फोन नहीं खुल पाता। ऐसी स्थिति में व्यक्ति समझ नहीं पाता कि अब क्या करना है।

फोन का लॉक पैटर्न भूल जाने पर कोई भी परेशान हो जाएगा। आमतौर पर इसे ठीक कराने के लिए लोग मोबाइल शॉप या स्टोर पर पहुंच जाते हैं। लोग पैसे देकर फोन को अनलॉक कराते हैं। लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे की फोन अनलॉक कर पाएंगे। (नोट: इस तरीके से फोन अनलॉक तो हो जाएगा, लेकिन फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।)

Google device manager आ सकता है काम

इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे। 
स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/device manager पर जाएं। 
स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें। 
स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। 
स्टेप 4: ‘लॉक’ ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।
स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा। 

Android यूजर्स ऐसे करें factory resetting

जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। 
स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें। 
स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। 
स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें। 
स्टेप 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें
स्टेप 6: अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here