प्रतापगढ़ (राज.) के झांसडी गाँव में पुलिया टूटने और रास्ते मे कीचड़ भरने से लोग नाराज़ !

0
156

प्रतापगढ़ (राज.) के झांसडी गाँव में पुलिया टूटने और रास्ते मे कीचड़ भरने से लोग नाराज़ !

प्रतापगढ़ (राज.) जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित गांव झांसडी में श्मशान घाट की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को मृत आत्माओं को अंतिम यात्रा तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से श्मशान घाट तक सीसी रोड तो बना दिया गया है लेकिन मुख्य पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण मृत आत्माओं को श्मशान घाट तक ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गांव से खेरोट तक जाने वाली कच्ची सड़क, प्रतापगढ़ जाने वाला पुराना रास्ता और गांव के सभी कच्चे रास्ते पूरी तरह से कमर तक कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। किसान अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए पहले से खराब हो चुके फसलों से परेशान किसान अब बची कुची फसल में भी कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के कारण स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है। यहां के लोगों का कहना है कि अगर अब भी प्रशासन कोई सुधार नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा।

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here