प्रतापगढ़ टीएसपी मे ओबीसी के आरक्षण के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिया ज्ञापन में राज्य में OBC वर्ग को 21 प्रतिशत आरक्षण व MBC वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं लेकिन TSP के OBC MBC को उक्त आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जो कि टीएसपी क्षेत्र के OBC-MBC के संवैधानिक अधिकारों का हनन है टीएसपी क्षेत्र की स्थानीय भर्तियों में 21 प्रतिशत OBC आरक्षण, 5 प्रतिशत MBC आरक्षण तुरंत प्रभाव से लागू करें ताकि सभी भर्तियों में पूरे राज्य में ओबीसी एम बीसी वर्ग को मिलने वाली छूट (प्रतिशत अंकों में व शैक्षणिक योग्यता) TSP के OBC MBC को भी मिल सके कि उक्त मांगो को लेकर उचित संवैधानिक कदम उठा कर टीएसपी के OBC&MBC समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य करे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
ज्ञापन देने मे भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व सभाग प्रभारी जगदीश सुथार ,जिला अध्यक्ष शिवलाल साहु ,पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल टेलर ,जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत ,उपाध्यक्ष पारस गायरी ,किशनलाल कुमावत ,दशरथ साहु ,जिला मंत्री किशोर पाटीदार ,कैलाश नाथ ,अशोक चौधरी, किरण लबाना, जितेंद्र सुथार, सत्यनारायण गुर्जर व सभी मण्डल अध्यक्ष इशवरलाल साहु ,कुंजन डागी ,बालुराम डागी, सुरेश कुमावत ,गोतमलाल गुर्जर ,कांतिलाल प्रजापत ,दिनेश कुमावत ,ओमप्रकाश जाट ,गणपत मीणा,रामसिंह जाट आदि द्वारा ज्ञापन दिया गया ।
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान