वर्तमान समय में देशभर छाए कोविड-19 के संकट ने हमें सिखाया है कि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है। भले ही ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता हम कृत्रिम रूप से पूरी कर लें लेकिन भविष्य में भी मानवजाति का अस्तित्व सुरक्षित रखने के लिए हमें ऑक्सीजन की प्रचुर व प्राकृतिक उपलब्धता पर ध्यान देना होगा। इसके लिए वृक्षारोपण के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त बातें सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य– भव्य ज्योतिष संस्थान (जावरा-रतलाम, मध्यप्रदेश) के संस्थापक ध्यानयोगी श्री रोहित गुरू जी ने हमसे एक्सक्लुसिव बातचीत में कहीं हैं।
आपको बता दें कि भागवत कथा और अन्य धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में निरन्तर ही बतौर मुख्य वाचक श्री रोहित गुरु जी अपने श्रोताओं और श्रद्धालुओं को सदैव वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनका सदैव कहना होता है कि सभी लोग प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं भी और लगे हुए वृक्षों को बचाएं भी। ये न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है बल्कि मनुष्य जीवन के लिएअस्तित्व का प्रश्न है। सभी लोगों को इसकी महत्ता को समझने और स्वीकार करने की आवश्यकता है। श्री गुरु जी ने स्वंय 11000 पौधों के वृक्षारोपण का संकल्प भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और सहयोगियों को साथ पिछले कुछ वर्षों में पूरा किया है।
उनका कहना है कि बच्चों को शुरू से ही वृक्षारोपण और प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए। विद्यालयों में इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। वृक्ष न केवल फलदार व छायादार बनकर हमें लाभ देते हैं बल्कि अदृश्य रूप में हमारे लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का भी संचार करते हैं। इसके साथ कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे दूषित गैस को अपने अंदर अवशोषित करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में उत्तम कार्य करते हैं। इसके साथ ही वह इस बात के लिए भी अपील करते हैं कि हमें एक दूसरे को उपहार स्वरूप भी पौधे ही भेंट करने चाहिए।
ध्यानयोगी श्री रोहित गुरु जी का कहना है कि कोविड महामारी ने वृक्षारोपण के प्रति हमारी आँखें खोलने का काम किया है। अब सभी इसके लिए मिलकर काम करें और पर्यावरण का संरक्षण करें यही मानव धर्म है। उन्होंने कहा कि अब आगे वो महामारी की स्थिति सामान्य होते ही वृक्षारोपण के संकल्प में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर देशभर में इसके लिए कार्यक्रम चलाएंगे और सभी को इसके जागरूक करेंगे। देशहित और जनहित में सभी को वृक्षारोपण का संकल्प सफ़ल बनाना होगा। इस बारे में आप भी अपने सुझाव और सहयोग ‘भव्यशक्ति ज्योतिष अनुसंधान’ के माध्यम से गुरु जी तक पहुंचा सकते हैं।