जावरा नि.प्र.श्री वर्धमान जैन स्थानक वासीश्रमण संध के उपाध्याय एवं जैन दिवाकर सम्प्रदाय के प्रमुख संत उपाध्याय पुज्यनीय श्री गोतम मुनि जी मा. सा, प्रथम की असीम प्रेरणा से जावरा की पावन पुण्य भूमी मे जन्मे जावरा ही नही श्रमणसंध के गौरव ज्योतिषाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री कस्तुर मुनि जी मा.सा. की पुण्य स्मृति मे श्री कस्तुर मुनि पावन धाम ट्रस्ट की स्थापना की। जिसका मुख्य उदेश्य आध्यात्मिक सामाजिक व मुख्य रूप से चिकित्सा के क्षैत्र मे जन कल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर एतिहासिक कार्य करने का रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुँए पावन धाम के अध्यक्ष राकेश मेहता महामंत्री सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि उपाध्याय श्री गोतम मुनि जी मा. सा.प्रथम नेअपनी प्रेरणा से अनेक उदारमना दानदाताओं के सहयोग से 50 वर्षो मे अपने चार्तुमास काल व सेके काल मे विहार मे देश भर मे अनेक स्थानो पर संध के वरिष्ठ सेवा भावी तपस्वी सन्तों व आचार्य भगन्तो की पावन स्मृति मे अनेक आध्यात्मिक भवन ध्यान केन्द्र व चिकित्सालय बना कर अध्यात्मिक , सामाजिक व चिकित्सा के क्षैत्र मे अनेक जन कल्याणकारी प्रकल्पों को मूर्त रूप दिया है। इन्दौर मे भी श्री जैन दिवाकर डायलिसिस सेन्टर जहाँ पर 500 मशीनों के साथ डायलिसिस हो रहा है। श्री मेहता व श्री कोचट्टा ने बताया कि जावरा के पावन थाम मे भी आध्यात्मिक भवन के साथ , गुरदेव की चिकित्सा सेवा की लम्बी योजना है जो जावरा एवं बाहर के उदारमना दानदाताओं के सहयोग से पुरी होगी।
श्री मेहता व कोचट्टा ने बताया कि आज गुरु देव श्री गोतममुनि जी के दिये गये मोहरत्त मे जावरा कस्तुर पावन धाम के उदारमना दानदाताओं ने सर्व प्रथम सामुहिक रूप से नवकार महामंत्र व जैन दिवाकर चौथमल जी मा सा. व पुज्य उपाध्याय गुरूदेव कस्तुर मनि जी मा.सा. के जाप किये। फिर मुख्य रूप से क्रमशः श्रीपाल कोचट्टा, कमल कुमार चपडोद, अभय मण्डलेचा मनोहरलाल चपडोद, समृतमल ओस्तवाल, आयुष चौरडिय़ा, पुखराज मल कोचट्टा, राकेश मेहता,पारस गादिया कोषाध्यक्ष, शान्तिलाल दुग्गड, विनोद चपडोद ने विधिवत पुजा अर्चना के साथ भूमि पुजन किया तथा पावन धाम की आधार शिला रखी।
इस अवसर पर पावन धाम के सभी दानदाताओ ने भी क्रमशः सुरेन्द्र कोचट्टा, विनोद लुणिया, अजीत रांका, बसन्तिलाल चपडोद, सुशील चपडोद, ओमजी श्रीमाल, पारसमल बरडिया, जवाहरलाल श्रीमाल कनक चोरडिया, पुखराज भण्डारी, अजय चपडोद,राजेश सियार, शान्तिलाल डांगी, पंकज श्री श्रीमाल, प्रदीप मूणत, विमल चपडोद, राकेश ओस्तवाल, भँवरलाछल मेहता,विमल चपडोद, रूपेश दुग्गड, अजीत चोपडा, सोनु चोपडा। ऋषभ मेहता यश मेहता गोतम चोपडा आदि ने भी पावन थाम भूमि पर पाँच बार गेती चलाकर अपने संकल्पो को मजबूत किया। भूमि पुजन कार्यक्रम बहुत ही उत्साह व आनंद के साथ समपन्न हुँआ। उल्लेखनीय व सराहनीय बात यह रही की भूमि पुजन के लिए आए पण्डित गोपाल कृष्ण ठाकुर ने भी पावन धाम निर्माण के लिए 11 हजार रूपये देने की धोसण की। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन पावन घाम के गुरू भक्त सुभाष टुकडिया ने किया।
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश