पुलिस अधिकारी का किया गया सम्मान

0
62

जावरा ( नि. प्र.) जावरा अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक के रुप में कानून व्यवस्था की बागड़ोर सफलतापूर्वक सम्हालने वाले अधिकारी श्री अभिषेक आनन्द के पदोन्नत होकर बाबा महांकाल की नगरी उज्जैन के asp के पद पर जाने पर मानव अधिकार संघ एवं मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा स्वागत सम्मान कर समारोह पूर्वक विदाई दी गई, इस अवसर पर संघ के सदस्यों द्वारा श्री आनन्द को उनका चित्र भेंट किया तथा शाल, श्रीफल भेंट कर व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर श्री प्रकाश बारोड,स्नेह मेहरा एडवोकेट, प्रदीप दसेड़ा,मुकेश भाटी एडवोकेट,शब्बीर बोहरा अत्तार,कौसर भाई, अजमत मिर्जा,रघुवीर सिंह जेतका,सुभाष राठौर,अजय अग्रवाल,मनीष जेतका,दिनेश पालीवाल, मनोज ठक्कर, करणसिंह देवड़ा,अंशुल चत्तर,संजीव सैनी,मुस्तफा सेफ,खेमचंद जैन आदि उपस्थित थे,जिन्होंने श्री अभिषेक आनन्द को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here