आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNO) को संबोधित करेंगे। इस बारे में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज अपने भाषण में चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए भारत की प्राथमिकताओं का ज़िक्र करेंगे।
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लिए प्रभावी प्रतिक्रिया’ और ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए समावेशी और ज़िम्मेदार समाधानों’ का आह्वान करेंगे।
सूत्रों ने बताया है कि ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए समावेशी और ज़िम्मेदार समाधान’ चीन को ध्यान में रखकर है जबकि ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लिए प्रभावी प्रतिक्रिया’ के निशाने पर पाकिस्तान होगा।
Do watch PM @narendramodi’s address to the @UN General Assembly tomorrow (26th September) evening. https://t.co/UVTW2yscyM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2020
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को संयुक्त राष्ट्र की आमसभा को संबोधित करेंगे। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के लिए अस्थायी सदस्य की भूमिका भी निभाने जा रहा है।
इसके लिए प्रधानमंत्री भारत की सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि की नीति पर भी बात करेंगे। आपको बता दें कि ये संयुक्त राष्ट्र की 75वीं आमसभा है।