पारा सकल व्यापारी सघ का हुआ गठन, नितिन राठौड़ अध्यक्ष सौरव कोठारी हुए सचिव मनोनीत

0
52

नितिन राठौड़ अध्यक्ष सौरव कोठारी हुए सचिव मनोनीत

पारा। गत दिवस स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पारा के प्रागण मे सकल व्यापारी सघ कि नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मती अध्यक्ष नितिन राठौड़  व सचिव सौरव कांेठारी’को बनाया गया पारा नगर सकल व्यापारी संघ के गठन मे तीन उपाध्यक्ष राकेश’ पगारिया, इदरीश आम्बावाला व हेमन्त बसेर को बनाया गया । सहसचिव के पद पर तरुण तलेसरा को नियुक्त किया गया ।’वहीं संगठन मंत्री आकाश कांकरिया को व कोषाध्यक्ष तरुण चैधरी को बनाया गया। मीडिया प्रभारी  अंकित चैहान को बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने उपस्थित सभी व्यापारीयो व नव नियुक्त पदाधिकारीयो को बताया कि नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल 2’ ’वर्ष का रहेगा।

सकल व्यापारी संघ के नवीन गठन मे पर्यवेक्षक अशोक छाजेड़ प्रकाश छाजेड़ व रमेश चन्द्र राठौड़ मुनीम जी कि विशेष भुमिका रही। साथ ही पारा नगर व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा को हर्ष ’ध्वनि के साथ सकल व्यापारी संध का संरक्षक मनोनीत किया गया।’ नव नियुक्त अध्यक्ष नितिन राठौड़ ने सभी’ व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते अपनी ओर से संगठन को ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि भेंट की । अतं मे आभार नवनियुक्त सचिव सौरव कोठारी ने माना।

रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव , झाबुआ (मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here