नशा मुक्ति आधारित फिल्म- ‘गर्द’ का प्रदर्शन भगत सिंह कालेज में किया गया !

0
714

नशा मुक्ति आधारित फिल्म ‘गर्द’ का प्रदर्शन मध्य प्रदेश के जावरा, रतलाम स्थित भगत सिंह कालेज में किया गया।

जावरा नि प्र- भगत सिंह कॉलेज छात्र छात्रओं को शिक्षा प्रद नशा मुक्ति व घरेलू हिंसा आधारीय शिक्षा प्रद फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नगर के कलाकारों एव निर्माता निर्देशक ने भूमिका निभाई है। जिसे गुरुवार को भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को नशे से व घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करने तथा नशे से बचाव के लिए फिल्म का सहारा लिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले गुरुवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति एवं घरेलू हिंसा पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एजी पठान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान में समाज में फैली हुई ज्वलंत समस्या नशा हैं जो कई रूपों में अनेक प्रकार से होता हैं।

फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक प्रकाश बारोड़ ने बताया कि आजकल के युवा नशे की लत के शिकार होकर परिवार समाज और राष्ट्र से दूर होते जा रहे हैं। उनका ना तो परिवार के लिए और नहीं समाज के लिए ना राष्ट्र के लिए कोई योगदान होता है, बल्कि उनके इस गलत आदत से पूरा परिवार दुःख में हो जाता है। ऐसे युवाओं के लिए फ़िल्म शिक्षा प्रद होकर ये संदेश देती है कि किस तरह नशा करने से घर परिवार बर्बाद हो जाते हैं।

डॉ पठान ने छात्रों से आव्हान किया कि इस फिल्म को देखकर समझे, विचार करें कि किस प्रकार आपकी एक गलत आदत से आपका और आपके परिवार का सम्मान समाज में खत्म हो जाता हैं। अतः आप जहां भी रहते हैं अपने आसपास गली मोहल्ले गांव में ऐसे वातावरण को निर्मित नहीं होने दें। फिल्म का प्रदर्शन समाजसेवी प्रकाश बारोड, सैयद इम्तियाज अली व अस्मत मिर्जा के सानिध्य में किया गया। गर्द मूवी यूट्यूब पर भी हैं मूवी यूट्यूब पर भी देखी जा सकती हैं कार्यक्रम का संचालन विद्या तिवारी ने किया। आभार डॉ. बीएस किराडे ने माना।

विशेष रिपोर्ट-
रईस ख़ान, संवाददाता- ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here