“नवरात्रि के शुभ दिनों में करें ये विशेष उपाय, होगा मंगल ही मंगल” – श्री रोहित गुरु जी

0
435

नवरात्र के दिनों में श्रद्धालु नौ दिन तक उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कई लोग व्रत के दौरान पूरे दिनभर भूखे रहते हैं, ताकि परिवार में खुशियां बनी रहें। धन-लक्ष्‍मी का आगमन हो, दुखों का नाश हो, परिवार पर कोई विपदा न आए। पूरे नवरात्र लोगों के मन में आस्था और विश्वास से भरा उल्लास, उमंग और उत्साह रहता है। इन सबके बीच कुछ उपाए ऐसे भी हैं जो नवरात्र में ही किए जाएं तो शुभ फ़ल की प्राप्ति होती है। कुछ विशेष उपाय ऐसे हैं-

1- यदि घर में कोई बाधा आ रही हो तो नवरात्रि में किसी भी दिन 7 अभिमंत्रित गोमती चक्र को अपने घर के मुख्य द्वार सात बार उतार कर किसी चौराहे पर फेंक देवे और 7 गोमती चक्र को पूजा स्थान में रख कर अभिमंत्रित करके लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांधे।

2- आर्थिक बाधा निवारण के लिए 21 गोमती चक्र और 21 लाल हकीक गंगाजल से धोकर कंकू गुलाल अक्षत धूपबत्ती से पूजा करके 500 बार “श्रीं” का जाप करें फिर लाल वस्त्र में बांधकर गल्ले या तिजोरी में रखें एवं प्रतिदिन “श्रीं” मंत्र का जाप करते रहें।

3- नवरात्रि से प्रारंभ करके लगातार 40 दिन तक एक गोमती चक्र अपने पूरे घर में घुमा कर मुख्य द्वार से 21 बार उतार कर किसी नदी तालाब या जलाशय में फेंक देवें,धीरे धीरे आप की वर्तमान समस्या से मुक्ति का मार्ग खुलता जाएगा।

भव्यशक्ति ज्योतिष अनुसंधान- ध्यान योगी श्री रोहित गुरु जी द्वारा किसी भी ज्योतिष परामर्श के लिए हमें अपना प्रश्न अपने डिटेल्स के साथ- eleindianews.in@gmail.com पर ईमेल या 9650148575 पर व्हाट्सएप कीजिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here