दर्शिता सक्सेना का आॅल इंडिया ‘क्लेट’ एग्जाम में चयन होने पर रोटरी क्लब ‘मेन’ ने किया सम्मानित

0
68

झाबुआ। रोटरी मंडल 3040 केे सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेेरियन उमंग सक्सेना की सुपुुत्री दर्षिता सक्सेना का आॅल इंडिया क्लेट एग्जाम में चयन होने पर दर्षिता का उनके निवास पर जाकर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ ने भावभरा सम्मान किया। साथ ही उक्त उच्च स्तर की परीक्षा में बालिका का चयन होने पर सक्सेना परिवारजनों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञातव्य रहे कि दर्षिता सक्सेना ने रतलाम में ही कक्षा 12वीं की षिक्षा अर्जित करते हुए सर्वाधिक 96.4 प्रतिषत अंक अर्जित किए। जिसके बाद उक्त छात्रा द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर लाॅयर बनने के लिए होने वाली परीक्षा देकर उसमें रेंक प्राप्त की।

सामान्य कास्ट से होने तथा काफी प्रतिस्पर्धा वाली यह परीक्षा होने के बाद भी दर्षिता ने इसे क्वालीफाय करते हुुए सिलेक्षन होने से परिवारजनों में वरिष्ठ दिनेेष-शोभा सक्सेना, स्वपनिल-षालिनी, उमंग पद्मजा एवं सौरभ-सोनिया सक्सेना के साथ रचित, प्र्रिया, एष्वी, कुषाग्र, पार्थ सक्सेना आदि ने भी बधाई दी तथा बालिका का हौंसला अफजाई किया। दर्षिता नेे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आर्षीवाद तथा परिवारजनों के विषेष सहयोग को दिया है।

रोटरी क्लब ‘मेन’ ने उपलब्धि पर किया सम्मान

वहीं रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेेरियन यषवंत भंडारी एवं प्रतापसिंह सिक्का ने बालिका की इस विषेष उपलब्धि के लिए सक्सेना परिवार के वरिष्ठ दिनेष-शोभा सक्सेना का पुुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं देने के साथ दर्षिता का भी तिलक-कंकु कर पुष्पामाला एवं पुच्छ गुच्छ से सम्मान रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), प्र्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी, इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति से शीतल जादौन ने करते हुए बधाई प्रेषित की।

( विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव, झाबुआ, मध्य प्रदेश )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here