टॉप 10 डिमांड वाली नौकरियों में शामिल हुआ डिजिटल मार्केटिंग, जानें कैसे बनेगा करिअर !

0
169
Best Digital Marketing Institute Mumbai

देश में रिलायंस के जियो सर्विस के आने के बाद मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या करोड़ों पार पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में 42 करोड़ लोग रिलायंस की जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा एयरटेल 36 करोड़, वोडाफोन 23 करोड़, बीएसएनएल 10 करोड़ के साथ टॉप 5 बड़े प्लेयर्स में शामिल है। मोबाइल युग होने के कारण लोगों का ज्यादातर ध्यान मोबाइल पर ही रहता है। इसलिए देश की जानी मानी कंपनियां अपना एड भी टीवी के बजाय मोबाइल पर ही देना पसंद कर रहीं हैं। इसके अलावा व्यापार और उसका प्रचार भी डिजिटल होता जा रहा है। सभी लोग बाजारों में सामान खरीदने अब नहीं जाते बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कारण डिजिटल मार्केटिंग टॉप 10 नौकरियों में शुमार हो चुका है। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं। जिसके लिए आप सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस कोर्स के जरिए अब तक हजारों युवाओं को आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल हो चुकी है।

ये भी सीखें

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट

आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग-

इंक्रीजिंग इंडस्ट्री – डिजिटल मार्केटिंग एक इंक्रीजिंग इंडस्ट्री है, जिसमें करिअर बनाने जा रहे युवाओं को लाखों अपॉरचुनिटीज मिल रहीं हैं। आने वाले कई दशकों तक इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं होने वाली इसलिए देश के हजारों युवा हर रोज इस क्षेत्र में करिअर बनाने का मन बना रहे हैं।

बेहतर सैलरी – कुछ ही वर्ष पुराना क्षेत्र होने के कारण इस फील्ड में नौकरियों की संख्या ज्यादा है जिसके मुकाबले स्किल्ड लोगों की संख्या कम है। इसीलिए इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी जा रही है।

मल्टीपल जॉब ऑप्शन – इस क्षेत्र में स्किल हासिल करने वाले युवाओं को नौकरी के बहुत से ऑप्शन मिल रहे हैं। युवा ई मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एसईओ एक्सपर्ट्स, गूगल एड एक्सपर्ट्स, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स आदि प्रोफाइल पर अपना करिअर बना सकते हैं।

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है खास

100% प्लेसमेंट
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
20 लर्निंग टूल्स
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज
गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं।

विशेष रिपोर्ट-
मनीष कुमार
‘करियर काउंसलर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here