झाँसी में पॉलिटेक्निक की छात्रा से कॉलेज कैम्पस में दुष्कर्म की घटना : वो चीख़ चीख़ कर रहम की गुहार लगाती रही लेकिन नहीं माने दरिंदे..

0
250

यूपी में हाथरस की विभत्स घटना के बाद भी पुलिस-प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। अब झांसी में दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के तमाम दावों की धज्जियां उड़ा दी गईं। कोचिंग से लौट रही छात्रा अपने दोस्त से बात कर रही थी इसी बीच पॉलीटेक्निक के करीब 10 से 15 छात्र दरिंदों की तरह उन्हें हॉस्टल में खींचकर ले गए। 

वो छात्रा गिड़गिड़ाते रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पिघला ! ग्वालियर हाईवे को जोड़ने वाली सड़क पर दिन भर जबरदस्त आवाजाही रहती है, लेकिन सड़क से हॉस्टल के अदंर तक बेटी की चीखें किसी को सुनाई नहीं दीं। कानून के रखवालों का रसूख और डर नहीं दिखा। वाकया जिसने भी सुना वह पूछ रहा था कि क्या बेटियां पढ़ाई छोड़ दें या सड़कों पर निकलना छोड़ दें?

अनलॉक के बाद बेटी ने महीनों बाद घर से निकलना शुरू किया था। वो अपनी पढ़ाई नियमित शुरू होने से खुश थी। कोचिंग में पढ़कर अभी वह पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास पहुंची थी। रास्ते में सहपाठी से बात करने के लिए रुक गई। रोज की तरह वहां झुंड में घूम रहे पॉलीटेक्निक के करीब 12 से 15 छात्र उन्हें देख वहां पहुंच गए और दोनों को घेर लिया। 

फिर शुरू हुआ घिनौना खेल। बिना किसी की परवाह किए पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र अचानक हैवान बन गए। तकरीबन आधे घंटे तक पॉलीटेक्निक के छात्रावास में बेटी की चीखें गूंजती रहीं। बेटी आरोपी छात्रों से रहम की भीख मांगती रही। उसने आरोपी छात्रों को भैया तक कहकर संबोधित किया और पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपियों पर हैवानियत सवार थी। उनका दिल नहीं पसीजा। इस दौरान आरोपियों ने दोनों से दो हजार रुपये भी वसूले। अश्लील वीडियो भी बनाया। 

इसी दौरान आरोपियों में से एक छात्र लड़की को घसीटकर हॉस्टल में एकांत में ले गया और उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। बाकी आरोपी भी इसी तैयारी में थे। लेकिन, उसी समय पुलिस का एक सिपाही वहां पहुंच गया, जिसे देखकर आरोपियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी भरत और रोहित सैनी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अभी तक घटना में शामिल ये आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं-

1- रोहित कुमार सैनी (उम्र 22 वर्ष) , निवासी – कुलपहाड़, थाना कुलपहाड़, जनपद – महोबा
2- भरत कुमार कुशवाहा (उम्र 19 वर्ष), निवासी – छानीकला, थाना कबरई, जनपद – महोबा
3- शैलेंद्र नाथ पाठक (उम्र 19 वर्ष), निवासी – पाठकपुरवा, थाना वजीरगंज, जनपद – गोंडा
4- मयंक शिवहरे (उम्र 22 वर्ष), निवासी – खिल्लावारी, थाना टहरौली, जनपद – झांसी
5- बिपिन तिवारी (उम्र 24 वर्ष), निवासी – दामोदरपुर उर्फ तिवारीपुर, थाना थरवई, जनपद – प्रयागराज
6- मोनू पार्या (उम्र 20 वर्ष), निवासी – मुहल्ला रौनयापुरा रानीपुर, थाना मऊरानीपुर, जनपद – झांसी
7- धर्मेंद्र सेन (उम्र 19 वर्ष), निवासी – रानीपुर, थाना मऊरानीपुर, जनपद – झांसी
8- संजय कुशवाहा (20) कुलपहाड़ महोबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here