जावरा में सिविल अस्पताल को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूर्ण करने के लिए विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

0
155

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सिविल हॉस्पिटल जावरा में आईसीयू, वेंटीलेटर, बच्चों के वार्ड जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी जिससे जावरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जावरा में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसकी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक पालड़िया, डीपीएम डॉ. अजहर अली उपस्थित रहे।

बैठक में कोरोनावायरस की संभावना को देखते हुए तथा सर्व सुविधा युक्त चिकित्सा व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाई गयी है। इस कार्य योजना में सिविल हॉस्पिटल जावरा में लगभग 10 बिस्तर वाले गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) को बनाए जाने पर विचार किया गया। इसके अलावा वेंटिलेटर और सीटी स्कैन मशीन भी लगाए जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही हॉस्पिटल में बच्चों के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया जाए। जिसमें कोरोना व अन्य बीमारियों के बाल मरीजों का उपचार किया जा सकेगा, ऐसा निर्णय भी हुआ। हालांकि महिला चिकित्सालय भवन निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें मातृ व शिशु इकाई की सुविधा भी आगामी दिनों में मिलने लगेगी। सर्वसुविधा युक्त आईसीयू बनने से जावरा के अलावा पिपलोदा आलोट ताल बड़ावदा व आसपास के क्षेत्र के मरीजों को भी लाभ मिल सकेगा।

बैठक के दौरान पूरे हॉस्पिटल परिसर में लाइटिंग व्यवस्था, हाई मास्ट लगाने, वायर फेसिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, ड्यूटी डॉक्टर के कमरों के फर्नीचर, वेटिंग हॉल में मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था और टीवी लगाने, ऑपरेशन थिएटर की मरम्मत कराने जैसे कार्यों की योजना पर भी निर्णय लिया गया। बाद में चिकित्सा अधिकारियों के साथ नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब के कार्य का निरीक्षण भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों प्रदेश शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जावरा सिविल हॉस्पिटल को जिला अस्पताल की तरह उन्नत कर आधुनिक लेबोरेटरी बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके फलस्वरूप लगभग एक करोड़ दस लाख रुपए से अधिक की लागत से जांच मशीनें स्थापित की जानी हैं। इसके लिए पैथोलॉजी को विस्तारित किया जा रहा है और लैब के साथ ड्रेनेज व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। विधायक डॉक्टर पांडेय ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल को जिला चिकित्सालय की तरह ही विस्तारित व बेहतर बनाने की कार्य योजना पर अमल किया जा रहा है। इस दौरान कार्य योजना को स्वीकृत करने पर भी जोर दिया गया है जिस से जावरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शीघ्र मिल सकें।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here