जावरा के एसडीएम हिमांशु प्रजापति को कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने दी जन्मदिन की बधाई !

0
181

“धरती से आसमान तक नाम हो आपका,
खुशियों का हर चमन हो आपका।
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
ईश्वर करे सारा जंहा हो आपका।।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !”

हँसमुख, मिलन सार, सेवा भावी लोगो का दुखदर्द समझने वाले न्यायप्रिय युवा IAS, SDM जावरा श्री हिमांशु प्रजापति साहब का आज जन्म दिन है…

जैसा आपने लोगो को प्यार दिया लोगो के दुखदर्द को समझा औऱ न्याय दिलाया लोगो ने भी बड़े उत्साह के साथ ELE इंडिया न्यूज दिल्ली, राष्ट्रीय विकास गति मासिक पत्रिका दिल्ली, मानवाधिकार संघ, संत सुरक्षा मिशन पूर्व पार्षद, पूर्व रेड क्रॉस चैयरमेन प्रकाश बारोड़, तेज एक्सप्रेस से जफर खान, भव्य शक्ति परिवार से संजीव सैनी, मानवाधिकार संघ- जिलाध्यक्ष प्रदीप दसेड़ा आदि ने पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी, GIR फाउंडेशन के अब्बास भाई बोहरा औऱ उनके साथियों ने SDM ऑफिस परिसर चौपाटी पर श्री हिमांशु प्रजापति जी औऱ SDOP युवा श्री रविंद्र बिलवाल साहब के हाथों पौधारोपण करवाया पुष्प माला पहनाकर औऱ मिठाई बाट कर जन्मदिन मनाया..

“ये तो इक रस्म ए जहां है जो अदा होती हैं
वर्ना सूरज की कहा साल गिरह होती हैं !”

सम्मानीय प्रजापति साहब जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी बधाइयां..आप स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं..

ऐसी सादगी, ऐसा हुनर, ऐसी रहनुमाई की कैफियत नहीं देखी ।
इंसान तो बहुत देखे जमाने मे पर आपके जैसी शख्सियत नहीं देखी।

शुभकामनाओं सहित-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here