जाटों के अलावा किसानों को भी साधेंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ !

0
135
New Delhi: NDA's vice-presidential candidate Jagdeep Dhankhar with Prime Minister Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh and BJP National President J.P. Nadda after filing his nomination papers for vice-presidential elections, at Parliament House, in New Delhi, Monday, July 18, 2022. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI07_18_2022_000127B)

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से आज खाप नेताओं ने मुलाकात की है। इन खाप नेताओं में यूपी, हरियाणा और राजस्थान के नेता शामिल थे। इस मुलाकात को जगदीप धनखड़ को जाट लीडर प्रोजेक्ट करने के तौर पर भी देखा जा रहा है। राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा ने जब द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था तो कहा जा रहा था कि भाजपा की ओर से वाइस प्रेसिडेंट के लिए किसी मुस्लिम अथवा सिख लीडर को मौका दिया जा सकता है। हालांकि भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया था, जो बंगाल के गवर्नर रहे हैं। पर कुछ वक्त बाद ही राजनीतिक विश्लेषकों को भी यह समझ आ गया था कि जगदीप धनखड़ चौंकाने वाला नहीं बल्कि भाजपा की ओर से सोचा समझा नाम हैं।

अब खाप नेताओं की उनसे मुलाकात ने साफ किया है कि भाजपा उनकी उम्मीदवारी को जाट लीडर को मौका देने के तौर पर पेश करने की तैय़ारी में है। दरअसल मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बीते करीब दो सालों से मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान तो वह और भी मुखर हो गए थे और मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। उनकी नाराजगी को एक वर्ग जाटों के स्वर के तौर पर भी देख रहा था। ऐसे में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर भाजपा उसकी भरपाई करती दिख रही है। 

जाटों के अलावा किसानों को भी साधेंगे जगदीप धनखड़ !

दरअसल जगदीप धनखड़ जाट बिरादरी से आने के साथ ही उसमें पकड़ भी रख सकते हैं। यही नहीं किसान आंदोलन के बाद भाजपा से नाराजगी की चर्चाएं थीं। ऐसे में किसान पुत्र की छवि रखने वाले जगदीप धनखड़ उसकी भी काट करते दिखते हैं। खास बात यह है कि वह उस राजस्थान से आते हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस राज्य में जाटों की अच्छी खासी आबादी है। राजपूतों को भाजपा का समर्थक माना जाता रहा है और यदि जाटों का रुख भी भाजपा की ओर होता है तो वह अच्छी स्थिति में आ जाएगी।

राजस्थान से वेस्ट यूपी तक किसानों को संदेश, PM ने बताया था किसान पुत्र

यही नहीं हरियाणा में भी जाटों की अच्छी खासी आबादी है। यहां जाटों की आबादी से 25 से 28 पर्सेंट तक मानी जाती है। साफ है कि एक जगदीप धनखड़ भाजपा के लिए हरियाणा, राजस्थान पश्चिम उत्तर प्रदेश तक में असरकारी हो सकते हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका परिचय किसान पुत्र कहकर कराया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह बड़ा कानूनी, संवैधानिक अनुभव रखते हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और उपेक्षितों के लिए काम किया है। खुशी है कि वह उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने हैं।

(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here