प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत योजना के तहत संघशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘सेहत’ की शुरुआत की। इस योजना को पीएम-जय के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहे।
Ensuring top quality healthcare for the people of Jammu and Kashmir. https://t.co/RdKKRo33lh
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2020
मुख्य बातें-
-सीमा पर होने वाली शैलिंग हमेशा से चिंता का विषय रही है, इसके समाधान के लिए बाॅर्डर पर बंकर बनाने का काम तेज़ गति से किया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर बड़ी तादाद में ना सिर्फ बंकर बनाए गए हैं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना और सुरक्षा बलों को भी खुली छूट दी गई हैः PM
-हमारे देश में जिन लोगों ने दशकों तक शासन किया उनकी एक बहुत बड़ी भूल ये रही कि उन्होंने देश के सीमावर्ती इलाकों के विकास को पूरी तरह नजरअंदाज किया। उनकी सरकारों की इस मानसिकता ने जम्मू-कश्मीर और नाॅर्थ ईस्ट को पिछड़ेपन में रहने के लिए मजबूर कर दिया: प्रधानमंत्री
-ऐसी मानसिकता कभी देश का संतुलित विकास नहीं कर सकती। ऐसी नकारात्मक सोच की हमारे देश में कोई जगह नहीं है, न सीमा के पास और न सीमा से दूर: प्रधानमंत्री
-आज JK आयुष्मान भारत-सेहत स्कीम शुरु की गई है। इस स्कीम के तहत लोगों को जब 5 लाख रु.तक का मुफ्त इलाज मिलेगा तो जीवन में कितनी बड़ी सहूलियत आएगी। अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा: PM
-इस स्कीम का एक और लाभ होगा, आपका इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेंगा। बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हज़ारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है। आज जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत योजना अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है और जम्मू-कश्मीर के अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही हैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है। लेकिन एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– पीएम-जय योजना के शुभारंभ के बाद आयुष्माण भारत योजना के लाभार्थी जम्मू के मरीज रमेश लाल से पीएम मोदी ने की बात, कहा- आयुष्माण भारत ने आपके जीवन को आयुष्माण बनाया। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जिनसे मिलें उन्हें इस योजना और इसके फायदे के बारे में बताएं।
-ज़िला विकास परिषद के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। जम्मू-कश्मीर के हर मतदाता के चेहरे पर मुझे विकास के लिए एक उम्मीद नजर आई। इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया है: प्रधानमंत्री
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना के लाभार्थियों को ई-कार्ड वितरित किया।
-आयुष्माण भारत के अंदर लगभग 229 सरकारी अस्पताल और 35 निजी अस्पताल आते हैं। इस योजना से जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी: अमित शाह
– आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी। 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त मिलेंगी, हर कश्मीरी भाई-बहन के लिए आज ये योजना शुरू हो रही हैः गृह मंत्री अमित शाह
– मैं यह बताना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर के 10 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद मिली है: मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (J&K)
-मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का डीडीसी चुनावों में भागीदारी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। निर्वाचित डीडीसी सदस्य 28 दिसंबर को शपथ लेंगे: मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (J&K)
-हम कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार हैं: मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (J&K)
यह योजना जम्मू-कश्मीर संघशासित प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों को मुफ्त बीमा कवर प्रदान करती है। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर पांच लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा। बयान के मुताबिक, ‘पीएम-जय के परिचालन विस्तार से 15 लाख (लगभग) अतिरिक्त परिवारों को लाभ होगा। यह योजना बीमा मोड पर पीएम-जय के साथ मिलकर संचालित होगी। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है। पीएम-जेएवाई योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना के तहत भी सेवाएं प्रदान करेंगे।’
Jammu & Kashmir is witnessing a new era of people’s welfare and development. The launch of PMJAY-SEHAT scheme is yet another testament of PM @NarendraModi’s resolve towards the health security and welfare of every person of J&K who remains deprived of their rights for decades. pic.twitter.com/rsgnd5UoPR
— Amit Shah (@AmitShah) December 26, 2020
सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) में स्वास्थ्य संवर्धन से लेकर रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा स्पेक्ट्रम और चिकित्सकीय देखभाल शामिल है। इसके माध्यम से सेवाओं तक सभी की पहुंच होती है, लोगों को अपनी जेब से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इलाज के चलते लोगों के गरीबी के दलदल में फंसने का जोखिम कम करता है। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के दो स्तंभों- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- के तहत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने की परिकल्पना की गई है।