जावरा नि. प्र.। चलित पशु चिकित्सा इकाई जावरा एवम पिपलौदा के किसानों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी,गौ सेवा वर्तमान केंद्र एवम राज्य सरकार का मुख्य धेय्य है सरकार चाहती है कि सृष्टि के हर प्राणी मात्र को जीवन जीने के साथ सही उपचार भी मिले, जिस प्रकार आम नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना उपचार के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है उसी तरह चलित पशु चिकित्सा इकाई एम्बुलेंस पशुओं के स्वास्थ के लिए उत्प्रेक् का कार्य करेगी,वर्तमान वेज्ञानिक युग की समस्त सुविधाएं , समस्त उपकरण इस एम्बुलेंस में उपलब्ध है जिससे किसानों को बीमार पशुओं को लेकर भटकने की आवश्यकता नही है उक्त विचार जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने चलित पशु चिकित्सा इकाई एम्बुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर जावरा पिपलोदा तहसील के नागरिकों एवम किसानों को संबोधित करते हुवे अपने मुख्य आतिथ्य के प्रतिउत्तर में कहे ,डॉ पांडेय ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवम राज्य सरकार प्राणी मात्र की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा बजट में इसके लिए विशेष प्रावधान किए गए है जिसके सुखद परिणाम हमे देखने को मिल रहे है और मिलते रहेंगे,पशु पालक इस एम्बुलेंस को टोल फ्री न 1962 पर काल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारू रूप से चले,पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस एम्बुलेंस में ट्रेंड स्टाफ हमेशा मौजूद रहे,इसके लिए शासन ने विशेष प्रावधान भी किये है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोहिल,अटल ग्राम सामाजिक संगठन के श्री अभय कोठारी ,महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद रावल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर SDO कृषि एन के छारीय,राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्य्क्ष परीक्षित पुरोहित विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गौमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय डॉ पी एस कुशवाह एवम अतिथि परिचय डॉ सुनील गोहिल ने दिया।चलित एम्बुलेंस की जानकारी डॉ दीपक पाटीदार ने दी।
अतिथियों का स्वागत डॉ अनिल छाजेड़,डॉ एन मईड़ा,के एस मईड़ा,पी एस मईड़ा,राकेश डाबर ,रिकू अमलियार,योगेंद्र वाखला,पी डी मचार,प्रकाश खराड़ी,प्रकाश मईड़ा,प्रेम सिंह मईड़ा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक नागर ने एवम आभार डॉ अजय उपाध्याय ने माना।
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश