देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहत टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद करेंगे। इस कमेटी में प्रियंका गांधी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के अलावा अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पवन कुमार बंसल, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजॉय कुमार, पवन खेरा, गुरदीप सिंह सप्पल का नाम शामिल है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह कार्यबल गठित किया है।
INC COMMUNIQUE
Important Notification regarding constitution of COVID-19 relief task force pic.twitter.com/qIorPzishc
— INC Sandesh (@INCSandesh) May 11, 2021
गुलाम नबी आजाद को पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यबल का प्रमुख बनाए जाने का इस मायने में खासा महत्व है क्योंकि वह कांग्रेस के उस ‘जी 23’ समूह का प्रमुख चेहरा हैं जो पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और जिम्मेदारी के साथ जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग पिछले कई महीनों से कर रहा है।
Congress Giving Constructive Suggestions; Government Responding With Arrogance- Press briefing by Shri @ajaymaken
(1/4) pic.twitter.com/mdf8z7to3z— INC Sandesh (@INCSandesh) May 11, 2021
कांग्रेस ने कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए अपने राष्ट्रीय कार्यालय और प्रदेश इकाइयों के कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस भी सोशल मीडिया और फोन के माध्यमों से लोगों की मदद कर रही है।