देश में कोरोना केसेज में गिरावट के साथ अलग-अलग राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी होने लगी है। शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर बयान जारी किया। वहीं गुजरात में 15 जुलाई के बाद इसकी तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि बिहार में भी स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं।
16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सामाजिक दूरी के साथ फिर से खुलेंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के भी स्कूल खुल जाएंगे: हरियाणा के शिक्षा मंत्री
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की बात कही है। इसके मुताबिक 16 जुलाई से छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा। अगर स्थितियां अनुकूल रहती हैं तो अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी बुलाया जा सकता है।
हमारे यहां करीब 85 लाख छात्र हैं लेकिन इनमें से 35 लाख छात्रों के पास फोन है इसलिए हमने निर्णय लिया कि कक्षा 1 से 12वीं के बच्चों को शिक्षक घर-घर जाकर होम वर्क देंगे। इसी होम वर्क से बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा: राजस्थान शिक्षा विभाग के निदेशक सौरव स्वामी pic.twitter.com/SrWSJQN1zY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2021
वहीं गुजरात में भी ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कॉलेजों के साथ 12वीं के छात्रों के स्कूल खोलने की तैयारी है। इसके लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि एक बार में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही कैंपस में आने की इजाजत होगी। हालांकि इस दौरान छात्रों को सहूलियत रहेगी कि वह वॉलंटियरी बेसिस पर फिजिकल क्लासेस अटेंड कर सकेंगे। इस दौरान छात्रों की अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगी।