कांग्रेस प्रमुख खरगे ने ‘रोजगार मेले’ को लेकर कसा तंज, कहा- देर से दिया और बहुत कम दिया

0
183

कांग्रेस ने ‘रोजगार मेला’ के तहत नियुक्ति पत्रों के नवीनतम बैच के वितरण को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि शासन उनके (पीएम) लिए अधिकतम तमाशा बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘बहुत कम दिया गया है और बहुत देर से दिया गया है। उन्होंने इसे सरकार के दसवें साल के करीब पहुंचने के साथ ही स्टंट करार दिया है। 

रोजगार के नाम पर ‘भर्ती पत्र’ बांट रहे पीएम मोदी- मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने यह कटाक्ष ऐसे समय में किया है, जब प्रधानमंत्री ने ‘रोजगार मेले’ को संबोधित किया, जहां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 71,506 भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। 

इस पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने ट्वीट किया, “मोदी फिर रोजगार के नाम पर ‘भर्ती पत्र’ बांट रहें हैं। इवेंट में 50,000 पत्र रेल मंत्रालय के ही है। रेलवे में 3,01,750 पद खाली हैं। सरकारी मंत्रालयों में 30 लाख पद खाली हैं। ‘टू लिटिल-टू लेट’ मोदी सरकार के दसवें वर्ष में किए गए इस स्टंट पर सटीक बैठता है।”

बेरोजगारी का एक स्मारक रोजगार मेला- जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस कार्यक्रम को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के लिए शासन ‘अधिकतम तमाशा’ बन गया है। उनका रोजगार मेला वास्तव में पिछले 9 वर्षों में लाखों एमएसएमई बंद होने के कारण बेरोजगारी का एक स्मारक है और आप गंभीर मुद्दों को कितना व्यक्तिगत करना चाहते हैं?” कांग्रेस बेरोजगारी और ‘बढ़ती महंगाई’ के मुद्दे पर सरकार पर हमला कर रही है।

विशेष रिपोर्ट-
अजीत राय ‘विश्वास’
चीफ एडवाइजर- ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here