कांग्रेस पार्टी विकास हेतु कटिबद्ध है- कांतिलाल भूरिया

0
63

झाबुआ- झाबुआ विधानसभा के एक एक ग्राम का विकास करने हेतु कांग्रेस पार्टी कटिबद्व है झाबुआ विधानसभा सहित पूरे जिले का विकास किया जावेगा यहां पर गांव गांव में बिजली पानी की समस्याओं का हल किया जावेगा। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विघुतिकरण का कार्य किया जावेगा जिससे क्षेत्र में सिचंाई सुविधा बढेगी, साथ ही मकानों में बिजली की सुविधा एवं एक बत्ती कनेक्शन प्राप्त होगें।

उक्त बात झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत उदयगढ जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहे । श्री भूरिया ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को सक्षम बनाना पहला काम है। यदि क्षेत्र में विघुतिकरण बढेगा तो किसानों को सिचाई सुविधा अधिक से अधिक प्राप्त होगी साथ ही घरों में भी रोशनी बढेगी बच्चे पढेगें तो खुशहाली आवेगी। आज श्री भूरिया ने अपने क्षेत्र के ग्राम चुलिया के नाहरपुरा,फुटतालाब,कोटडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया एवं विधायक निधि से प्रदाय विघुतीकरण अन्तर्गत नवीन डीपी एवं विघुतिकरण का विस्तार आदि कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता आदित्यसिंह बोरी ने ग्रामीणों को अपनी आदिवासी भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पहले भूरिया जी ने जो वादा किया था वह पुरा किया है।

कांग्रेस जो कहती है वह करती है अन्य भाजपा नेताओं जैसे केवल वादा करके चले जाते है ऐसा नहीं करती है। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष रूपसिंह डामोर भी संबोधित किया तथा कहा कि इतनी बडी मात्रा में विघुतिकरण का कार्य पूर्व में किसी ने भी नहीं करवाया है विधायक भूरिया की एक अच्छी सोच का परिणाम है कि इतनी बडी मात्रा में विघुतिकरण के कार्यों से क्षेत्र के विकास तो होगा साथ ही किसानों को सिचाई हेतु भी लाईट प्राप्त होगी जिससे किसानों का स्तर सुधरेगा।

उक्त कार्यक्रम के पूर्व श्री कांतिलाल भूरिया चुलिया एवं फुटतालाब के सरपंच परिवार में गमी होने से उन्हे भी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास तक गये तथा उनके परिवार से मिले । भ्रमण के दौरान श्री भूरिया के साथ रामा के अध्यक्ष केमता भाई, जोगडिया भाई सहित कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मेथू भाई, नसरूभाई ,बंशी सरपंच बोरी, फुलचन्द्र जैन, बाला भाई एवं अनेक कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।

( विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव, झाबुआ, मध्य प्रदेश )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here