कांग्रेस-जेडीएस का नहीं होगा गठबंधन, सिद्धारमैया बोले-“60 सीट भी नहीं जीतेगी BJP” !

0
107

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है। सियासी बयानबाजी भी खूब होने लगी है। इस बीच, जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को लेकर बड़ा बयान आया है। कुमारस्वामी ने साफ कर दिया कि चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन नहीं होगा। 

वहीं, जेडीएस प्रमुख के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमने न तो उन्हें (जेडीएस) फोन किया और न ही साथ आने को कहा। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया है और हमारी सरकार यहां बनेगी।’ 

वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर निशाना साधा। बीएस येदियुरप्पा के 150 से ज्यादा सीटें जीतने वाले बयान पर सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी 60 सीट भी नहीं जीत पाएगी। इसके पहले गुब्बी निर्वाचन क्षेत्र के जेडीएस विधायक श्रीनिवास ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। 

येदियुरप्पा का एलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इसका एलान किया। कहा, ‘मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सीएम पद से भी इसलिए इस्तीफा दिया था क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं। भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। हम देखेंगे कि न केवल इस बार बल्कि अगली बार भी हमें बहुमत मिले।’ 

येदियुरप्पा ने आगे कहा, ‘हमें कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में, हम सत्ता में वापस आएंगे। कांग्रेस भ्रष्ट है इसलिए 40% कमीशन के झूठे आरोप लगा रही है, मतदाता में ये कोई मुद्दा नहीं है।’

10 मई को चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान बुधवार को हुआ। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। 13 मई को इसके नतीजे आएंगे। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा है। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल पांच करोड़ 21 लाख 73 हजार 579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2.59 करोड़ महिला, जबकि 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 9.17 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।

विशेष रिपोर्ट-

अजय क्रांतिकारी
‘पॉलिटिकल एडिटर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here