एमपी के सतना में पुलिस हिरासत में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश

0
69

मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस लॉकअप में एक व्यक्ति की गोली लगने के बाद मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया है। परिजनों ने सीधा आरोप पुलिस अधिकारियों पर लगाया है। वहीं, घटना के बाद सतना एसपी ने थाना प्रभारी और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले के सिंहपुर थाना में पिछले दिनों चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने राइफल समेत लाखों रुपए का सामान पार कर दिया था। चोरी की विवेचना कर रही है सिंहपुर पुलिस ने एक संदेह के आधार पर छापा मारकर राजपति कुशवाहा को हिरासत में लिया था। इसके साथ 2 अन्य लोगों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध राजपति कुशवाहा से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान अचानक लॉकअप के अंदर गोली चल गई। आनन-फानन में उसे सतना के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे रीवा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर नागौद कलिंजर मार्ग पर जाम लगा दिया है। स्थित बेकाबू होते हुए देख पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थिति नियंत्रण में बनाये रखने के लिए रीवा सहित कई अन्य जगहों से पुलिस बल को बुलाया गया है। वहीं परिजनों ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर गोली मार देने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने सिंहपुर थाना प्रभारी विक्रम पाठक और सिपाही आशीष को निलंबित कर दिया है। दोनों को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here