केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक, पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पदों, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पदों और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 पदों समेत कुल 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए एक साथ की जा रही है। इस भर्ती का ऑफिशियल पोर्टल पर आवेदन लिंक 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा। जहां भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 29 अप्रैल 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 6 मई 2023
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
आवेदन पत्र भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
एप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करें।
पिछली सभी भर्तियां रद्द
एनसीईआरटी ने नॉन-एकेडेमिक कैटेगरी में 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रियाओं को रद्द कर दिया है। परिषद के अवर सचिव-गैर शैक्षणिक की तरफ से जारी विज्ञापन के मुताबिक, इस अवधि के दौरान विज्ञापित एलडीसी, जूनियर एचटी, आदि पदों के भर्ती नोटिफिकेशन को भी रद्द किया गया है। इन विज्ञापनों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी फीस वापिस की जाएगी।
विशेष रिपोर्ट-
मनीष कुमार
‘करियर काउंसलर’ -ELE India News