एक ‘ट्रैक्टर’ जलाए जाने पर चिंता जाहिर करने वाले, दरिंदगी की शिकार बेटी को पुलिस के हाथों जलाए जाने पर भी चुप हैं!

0
534

आपको याद होगा दो दिन पहले दिल्ली में इंडिया गेट पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ट्रैक्टर जलाए जाने पर कैसे चिंता जाहिर की गयी थी लेकिन आज एक बेटी को दरिंदगी के बाद जलाए जाने पर भी सरकार के नुमाइंदे खामोश हैं ! यूपी के हाथरस की रहने वाली बेटी को दरिंदों की हैवानियत का शिकार होने के बाद चुपके से रात के अंधेरे में शव को जला देने वाले यूपी पुलिस-प्रशासन ने किस कदर कदम कदम पर उसे जलाया इसकी दास्तां सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप उठे। पता नहीं सत्ता में इंसान बैठे हैं या हैवान ? हद तो ये कि आखिर में उस बच्ची का अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया गया। दर्द की अपार पीड़ा झेलने के बाद दम तोड़ देने वाली बेटी के परिजनों को ‘शव’ तक नहीं दिया गया।

पहले तो प्रशासन झूठ बोलता रहा कि ‘कुछ हुआ ही नहीं है..’? जब सच्चाई देश के सामने आ गई तो यूपी सरकार को ये डर लगने लगा कि उसके प्रशासनिक अमले ने जो झूठी कहानी गढ़ी है उसकी पोल खुल जाएगी। सरकार को मालूम था कि बच्ची के साथ की गई दरिंदगी और हैवानियत के निशान खुद चीख चीख कर गवाही देने लगेंगे। इसीलिए सच को छुपाने के लिए बच्ची के मृत शरीर को रात के अंधेरे में जबरदस्ती जला दिया गया। परिजनों को हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार का मौका भी नहीं दिया गया। ये सब कुछ किया गया सरकार की ओर से, आप कल्पना कीजिए क्या बीत रहा होगा उस परिवार पर जिसने पहले तो अपनी बेटी को खो दिया और फ़िर ये सब!

एक ‘ट्रैक्टर’ जलने पर दुःखी चौकीदार एक ‘बेटी’ जलने पर भी निश्चिंत हैं ? जिस बच्ची ने जीते जी हैवानियत और दरिंदगी का तांडव झेला, मरने से पहले असहनीय पीड़ा झेली..उसकी मृत्यु के बाद यूपी की भाजपा सरकार ने हिंदू रीतिरिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया। पुलिस ने रात 2:30 बजे अंधेरे में जबरन बच्ची को जला दिया। एक ‘राक्षस’ भी इतना हैवानियत नहीं दिखाता जितना यूपी सरकार ने दिखा दिया है। वो दरिंदे और सूबे की सरकार के नुमाइंदे दोनों इस जघन्य अपराध में बराबर दोषी हैं ! अब ‘न्याय’ कौन करेगा ? देश की जनता बेटी और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है लेकिन ‘सरकार’ और ‘सरकारी अमला’ किसके साथ खड़ा है ये पूरा देश देख रहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here