इंदौर में हिस्ट्रीशीटर मनोहर वर्मा और भूमाफिया छब्बू का घर जमींदोज

0
50

इंदौर में नगर निगम, पुलिस व प्रशासन का गुंडा विरोधी अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत आज सोमवार सुबह दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। एलआईजी लिंक रोड पर निगम पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने भूमाफिया छब्बू के अवैध निर्माण को हटाया। दूसरी कार्रवाई रावजी बाजार में हिस्ट्रीशीटर मनोहर वर्मा के अवैध निर्माण को ढहाने की हुई। वर्मा भाजपा नेता गोपी कृष्ण नेमा के घर पर हुए हमले का भी आरोपी है। वर्मा पर सूदखोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। निगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि भूमाफिया छब्बू के एलआईजी लिंक वाले मकान को ध्वस्त किया गया है। पुलिस से मिली सूची और निगम के रिकार्ड के अनुसार कार्रवाई की गई है। तीन कार्रवाई होनी थी, एक में कोर्ट का कुछ इश्यू है, इसलिए उसे रोक दिया गया है।

छब्बू के एक मंजिला मकान में जेसीबी ने जैसे ही पंजा मारा अगला हिस्सा टूटकर जमीन पर आ गया। कुछ देर की कार्रवाई में पूरा मकान जमींदोज हो गया। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश मनोहर वर्मा के मकान पर कार्रवाई की गई है। मकान को खाली करवाकर तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

वर्मा ने 5 /1 रावजी बाजार में 1800 फीट साइज में तीन मंजिला मकान खड़ा कर लिया था, जो अवैध रूप से निर्मित किया गया था। जेसीबी ने इसे तोड़ने के लिए करीब एक घंटे का समय लिया। मकान बड़ा होने और पड़ोस में मकान होने से इसे बहुत ही एहतियात के साथ गिराया गया। टीआई सविता चौधरी ने बताया कि मनोहर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके ऊपर 302, 307 सहित 7 अपराध दर्ज हैं। हाल ही में इसने भाजपा नेता नेमा के घर पर हमला किया था। ये चार-पांच भाई हैं, मकान पर सभी रहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here