इंदौर में बनेगा देवी अहिल्या का स्मारक ! सीएम का ऐलान- स्मार्ट सिटी के लिए 160 करोड़, ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 करोड़ रुपए देंगे

0
174

राज्य सरकार इंदौर में देवी अहिल्या का भव्य स्मारक बनाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम के दौरान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इंदौर में स्मार्ट सिटी के लिए 160 करोड़ रुपए, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 करोड़ रुपए, इलाज की व्यवस्था के लिए 10 करोड़ रुपए देने का एलान भी किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब 2:45 बजे इंदौर पहुंचे। यहां से AICTSL दफ्तर पहुंचकर कोविड की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की जाए। इंदौर ने 76% वैक्सीनेशन कर दिया है। वैक्सीन थोड़ी कम पड़ रही है, हम व्यवस्था कर रहे हैं। जल्द ही इंदौर समेत पूरा प्रदेश 100% वैक्सीन वाला होगा।

सूदखोर के चक्कर में नहीं पड़ें

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत गरीबों को रुपए दो, जिससे वह सूदखोर के चक्कर में नहीं पड़े। ITI को ऐसा मॉडल बना दो, यहां काम करने वालों को कहीं भी काम मिल जाए। मुझे लगा कि इंदौर जाकर जनता को धन्यवाद करूं। यहां के सभी लोगों ने अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है, इसलिए मैं शीश झुकाने आया हूं। संकट अभी टला नहीं है। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन होना चाहिए। CM ने इस दौरान सवा 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत से 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इन प्लांट्स की क्षमता 23.34 टन है। साथ ही उन्होंने 25 और अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन भी किया।

सीएम के प्रोटोकाॅल में विशेष निर्देश भी जुड़े- फूलमाला, पगड़ी प्रतिबंधित

CM के प्रोटोकाॅल में कोविड को लेकर भी 19 बिंदुओं के विशेष निर्देश जोड़े गए हैं। वाहन ड्राइवर का कोविड टेस्ट होगा। सभी जगह सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिस वाहन में बैठेंगे वहां प्लास्टिक शीट भी लगेगी, जो भी पत्र, कागज वह लेंगे, उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा। फूलमाला, पगड़ी आदि प्रतिबंधित रहेंगे। हेलिकाॅप्टर, प्लेन से लेकर सीएम के कारकेड में शामिल सभी वाहन सैनेटाइज होंगे। जो भी सुरक्षा दल रहेगा, उनके पास ग्लब्स, सैनेटाइज जरूरी होगा।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here