हाथरस में हुई एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है । देश के अलग-अलग हिस्सों में कई सामाजिक संगठन विरोध दर्ज करा रहे हैं । इसी क्रम में आदर्श वाल्मीकि महापंचायत उज्जैन ( मध्य प्रदेश) द्वारा इस जघन्य अपराध के विरोध में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन आदर्श वाल्मीकि महापंचायत-उज्जैन के संरक्षक रामचंद्र जी कौरट के नेतृत्व में सौंपा गया।
इस दौरान उनके साथ महा पंचायत कोर समिति के संयोजक कैलाश जी चावरेसा, अध्यक्ष राकेश गिरजे पारू भैया, उपाध्यक्ष गुरुचरण करोसिया, सतीश सारवान, कमल जी देवधर, सुश्री ममता सांगते, कालिदास जी कल्याणे, पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद सारवान, शंकर लाल बोयत, संगठन मंत्री कुन्दन गिरजे, राजेश लोट बन्टी भैय्या, प्रवक्ता बबलू जी डागर, विल टॉक मनोज मोरटे, महेश पहलवान चिंतामन, महेश विरोलिया, मनोहर गोहर, सावन गोसर केशव गोसर आदि प्रमुख जन उपस्थित रहे।
आदर्श वाल्मीकि महापंचायत-उज्जैन के पदाधिकारियों ने हाथरस में दरिंदगी की घटना पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा #HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/R2oUCcUwee
— Ele India News (@ele_news) October 5, 2020
इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए, सभी ने दोषियों को फाँसी दिए जाने की मांग की और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की सरकार से अपील की।