आज नंदीग्राम में रैली करके ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में किया चुनाव लड़ने का ऐलान

0
278

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जो हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नंदीग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ूंगी।’

शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम है। उन्होंने 2016 में बतौर टीएमसी उम्मीदवार नंदीग्राम सीट जीती थी। मुख्यमंत्री ने यहां एक रैली में कहा कि दूसरे दलों में जाने वालों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं क्योंकि जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब उनमें से कोई नहीं था। उनका इशारा अधिकारी समेत उन पार्टी नेताओं की ओर था जो भाजपा में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने पिछले कुछ सालों के दौरान ‘अपने द्वारा लुटे गये धन को बचाने के लिए पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) छोड़ी।

मेरे लिए भाग्यशाली रहा है नंदीग्राम: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, ”मैंने हमेशा से नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है। यह मेरे लिए भाग्यशाली स्थान है। इस बार, मुझे लगा कि यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी से इस सीट से मेरा नाम मंजूर करने का अनुरोध करूंगी।” मंच पर मौजूद बख्शी ने तुरंत अनुरोध स्वीकार कर लिया।

राज्य में 2000 के दशक में पूर्बा मेदिनीपुर के नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण को लेकर चले आंदोलन के चलते ही बनर्जी, 2011 में सत्ता में पहुंची थीं और 34 साल से जारी वाम शासन पर पूर्ण विराम लगा था। हालांकि पाला बदलकर भाजपा का हाथ मिला चुके अधिकारी आरोप लगा रहे हैं कि जिस क्षेत्र ने बनर्जी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में मदद पहुंचायी, उस क्षेत्र के लोगों की उन्होंने भुला दिया। 

कुछ लोगों को बंगाल को भाजपा के हाथों नहीं बेचने दूंगी: ममता
ममता बनर्जी फिलहाल दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि वह कुछ लोगों को बंगाल को भाजपा के हाथों नहीं बेचने देंगी। उन्होंने कहा, ”जो पार्टी से चले गये, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्हें देश का राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति बनने दीजिए। लेकिन आप बंगाल को भाजपा के हाथों बेचने का दुस्साहस नहीं करें। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं उन्हें अपने राज्य को भाजपा के हाथों नहीं बिकने दूंगी।”

नंदीग्राम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अगर गलती करती हूं तो मुझे थप्पड़ मारो, लेकिन मुझसे दूर मत जाओ। आपके लिए कौन इतना काम करेगा? अगर कोई मुझे बुरा कहता है, तो मैं उन्हें जाने नहीं दूंगी।” 

आपको बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है। भगवा पार्टी के शीर्ष नेता अमित शाह और जेपी नड्डा लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here