जैसे-जैसे बिहार में चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वहां राजनीति दिलचस्प होती जा रही है। अभी तक NDA के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलने का दावा कर रहे चिराग पासवान पर अब बीजेपी के नेताओं ने खुल कर बोलना शुरू किया है। आपको बता दें कि चिराग पासवान शुरू से कह रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हैं और भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं मगर उन्हें बिहार में नीतीश कुमार और जेडीयू का साथ मंजूर नहीं है। इसी कन्फ्यूजन में जेडीयू बिहार चुनाव को लेकर हलकान हो रही है लगातार बीजेपी पर दबाव बना रही थी कि भाजपा अपना स्टैंड क्लियर करे।
कई ज्वाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई लेकिन चिराग पर सीधा हमला भाजपा की ओर से अभी तक नहीं देखा गया। अब पहली बार भाजपा के नेता, चिराग पासवान और उनकी पार्टी को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को मात्र एक वोटकटवा पार्टी करार दिया था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी अब एक ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार करते हुए एनडीए से अलग राह पकड़ ली है। हालांकि वे केंद्र की सरकार में एनडीए के साथ हैं। वे बार-बार पीएम मोदी का नाम लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं। इसको लेकर लोगों में एक संदेश जा रहा है कि भाजपा और लोजपा में कोई डील हुई है। प्रकाश जावडेकर ने इस पर बयान देकर मामले को स्पष्ट कर दिया है।
जावडेकर ने कहा, ‘चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुन लिया है। वे भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हमारी कोई भी B और C टीम नहीं है। बिहार में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलने जा रहा है। चिराग पासवान की लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बन कर रह जाएगी।’
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा था कि लोजपा और भाजपा के बीच कोई भी डील नहीं है। इस तरह की बातें प्रचारित की जा रही हैं, लेकिन उसके पीछे भी लोगों के अपने हित हैं। मोदी ने कहा कि लोजपा एक वोटकटवा पार्टी की तरह है। अगर वह किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है तो उसकी ताकत दो-तीन सीटों से अधिक जीतने की नहीं है। डिप्टी सीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि आप लोजपा के उम्मीदवारों को वोट देकर अपने मत को बर्बाद न करें।